नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon ने अपने सबसे सस्ते मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान (Monthly Subscription Plan) को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद अब Amazon Prime का 129 रुपये वाला सब्सक्रिप्सशन प्लान लोगों को नहीं मिल सकेगा।
ये फ्री सर्विस भी बंद हुई
Amazon कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर इन बदलावों की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह Amazon Prime के मंथली सब्सक्रिप्शन को बंद कर रही है। इसके साथ ही नए मेंबर्स को फ्री में दी जाने वाली ट्रायल सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। कंपनी ने 27 अप्रैल 2021 को नए मेंबर्स को मुफ्त साइन-अप करने के प्लान को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।
अब यूजर्स को मिलेगा ये प्लान
Amazon Prime की ओर से 129 रुपये का प्लान बंद किए जाने के बाद से अब यूजर्स के लिए सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान के रूप में 329 रुपये का तीन महीने का रिचार्ज प्लान मौजूद रहेगा। इसके साथ ही वे 999 रुपये में सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान भी ले सकेंगे। Amazon ने भारत में एक नई miniTV वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को भी लॉन्च किया है। इस सर्विस को भारत के लिए पेश किया गया है। आने वाले दिनों में इसे iOS और मोबाइल वेब में उपलब्ध कराया जाएगा।
RBI ने नियम बनाकर दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक Amazon Prime ने अपने मंथली प्लान को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियम की वजह से बंद किया है। RBI ने बैंकों के लिए ऑटो डेबिट के नए नियमों का पालन करने के लिए डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी है। इसके तहत एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) अर्थात वेरिफिकेशन के लिए अतिरिक्त उपायों को अब कंपनियों के लिए अनिवार्य किया गया है।
इसके तहत कार्ड या प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) या यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करते समय AFA का पालन होना चाहिए। लेकिन हकीकत में ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा। इसकी वजह से RBI ने नियम बनाकर कहा है कि अगर एएफए का अनुपालन नहीं हो रहा है तो वह व्यवस्था 30 सितंबर 2021 से जारी नहीं रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved