नई दिल्ली: Amazon के मालिक Jeff Bezos फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं, कल LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने उनसे नंबर वन रईस की कुर्सी छीन ली थी, लेकिन Jeff Bezos को अपनी बादशाहत दोबारा हासिल करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। कुछ घंटों बाद ही वो एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए।
Jeff Bezos फिर बने सबसे बड़े रईस
बर्नार्ड अरनॉल्ट अब Forbes की अमीरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं, उनकी कुल नेटवर्थ अभी 188 अरब डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस की 188.9 अरब डॉलर है. यानी दोनों के बीच में फासला बहुत ज्यादा नहीं है. कल से लेकर अबतक जेफ बेजोस की संपत्ति में 2.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि अरनॉल्ट की संपत्ति 2.4 अरब डॉलर बढ़ी है।
Amazon के शेयरों ने मचाया धमाल
कल Amazon के शेयरों में आई तेजी के का फायदा जेफ बेजोस को मिला और वो एक बार दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए। पिछले हफ्ते तक उनकी संपत्ति Forbes की लिस्ट के मुताबिक 186 अरब डॉलर थी, ठीक उसी वक्त अरनॉल्ट की संपत्ति भी करीब इसी के बराबर थी। दुनिया की सबसे बड़ी फैशन लग्जरी कंपनी LVMH के शेयरों में अचानक आई तेजी से अरनॉल्ट की नेटवर्थ बढ़ गई। कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी का फायदा अरनॉल्ट को मिला और उनकी नेटवर्थ 1.7 अरब डॉलर उछल गई।
कुछ घंटों में ही अरनॉल्ट से छिनी बादशाहत
सोमवार को जब अरनॉल्ट ने जेफ बेजोस को पछाड़कर अमीरों की लिस्ट में पहला पायदान हासिल किया, पूरी दुनिया में वो छा गए, लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी, कुछ घंटे बाद ही Amazon के शेयरों में आई तेजी ने जेफ बेजोस को फिर से रईस नंबर वन की कुर्सी दिला दी। कल जेफ बेजोस की संपत्ति 2.9 अरब डॉलर बढ़ी है।
Forbes के टॉप 5 रईस
Forbes के मुताबिक Tesla और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क इस समय अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 152.2 अरब डॉलर है। चौथे नंबर पर बिल गेट्स हैं उनकी संपत्ति 126.2 अरब डॉलर है। पांचवें नंबर पर मार्क जकरबर्ग है, जिनकी संपत्ति 118.8 अरब डॉलर। टॉप 10 की लिस्ट में भारत का कोई भी रईस शामिल नहीं है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved