• img-fluid

    Amazon ने लॉन्च किया नया फीचर, UPI के जरिए ट्रांसफर करें अमेजन पे वॉलेट बैलेंस

  • October 13, 2022

    नई दिल्ली: अगर आप आए दिन अमेजन पे वॉलेट (Amazon Pay Wallet) बैलेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की पेमेंट यूनिट अमेजन पे इंडिया (Amazon Pay India) ने एक नए और बहुप्रतीक्षित फीचर को लॉन्च कर दिया है. अब आप यूपीआई के जरिए किसी दोस्त के बैंक अकाउंट में यूपीआई आईडी या स्कैन के जरिए अपने अमेजन पे वॉलेट बैलेंस को भेज सकते हैं. अभी तक केवल बैंक अकाउंट को अमजेन पे से लिंक कर पैसे भेजने की सुविधा थी.

    कंपनी धीरे-धीरे सभी यूजर्स को यह फीचर इनेबल्ड कर रही है. हालांकि यह फीचर उन्हीं को इनेबल्ड किया जा रहा है जिनका अमेजन पे वॉलेट का फुल केवाईसी (Full KYC) है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि आप केवल अमेजन वॉलेट के मनी को ही ट्रांसफर कर सकते हैं न कि कैशबैक, रिफंड और गिफ्ट कार्ड बैलेंस को. नीचे की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अमेजन पे वॉलेट के 2 भाग हैं- एक मनी और एक कैशबैक, रिफंड और गिफ्ट कार्ड.

    मनी बैलेंस का मतलब उस बैलेंस से होता है जो आपने वॉलेट में सीधे लोड किया है. बता दें कि आप अमेजन पे बैलेंस में डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेटबैंकिंग के जरिए पैसे को लोड कर सकते हैं. फिलहाल क्रेडिट कार्ड के जरिए अमेजन पे बैलेंस में मनी लोड करने को डिसेबल्ड कर दिया गया है.


    Amazon Pay Balance UPI ID और Amazon Pay UPI ID में क्या अंतर है
    Amazon Pay Balance UPI ID (****@amazonpay) आपके वॉलेट बैलेंस से लिंक होता है जबकि Amazon Pay UPI ID (****@apl) आपके बैंक बैलेंस से लिंक होता है. एक और बात कि अमेजन पे यूपीआई आईडी के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर आपको हर बार 4 या 6 डिजिट का यूपीआई पिन डालना होता है जबकि अमेजन पे बैलेंस यूपीआई आईडी के जरिए ट्रांजैक्शन करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं होती है.

    Amazon Pay Balance UPI ID के जरिए ट्रांजैक्शन करने की लिमिट

    1. फुल केवाईसी यूजर्स अमेजन पे बैलेंस यूपीआई आईडी के जरिए एक महीने में आप किसी के दोस्त के बैंक अकाउंट या यूपीआई आईडी पर 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं.
    2. फुल केवाईसी यूजर्स अमेजन पे बैलेंस यूपीआई आईडी के जरिए एक महीने में किसी मर्चेंट QR कोड को स्कैन कर या ऑनलाइन मर्चेंट को 20 हजार रुपये पेमेंट कर सकते हैं.
    3. स्मॉल पीपीआई अकाउंट यूजर्स अमेजन पे बैलेंस यूपीआई आईडी के जरिए एक महीने में किसी मर्चेंट QR कोड को स्कैन कर या ऑनलाइन मर्चेंट को 10 हजार रुपये पेमेंट कर सकते हैं.

    Share:

    चुनाव आयोग पर उद्धव ठाकरे गुट का आरोप, पूर्वाग्रह से तय किए पार्टी का नाम और चिन्‍ह

    Thu Oct 13 , 2022
    नई दिल्‍ली: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्‍यमंत्री और शिवसेना (Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले गुट ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए हैं. ऐसी खबर है कि गुट ने 12 सूत्रीय पत्र भेजा है जिसमें उन्‍होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चिह्न देने में पक्षपात किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved