वाशिंगटन। ट्विटर, गूगल, फेसबुक, पेप्सिको के बाद अब अमेजन भी बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। कम्प्यूटर वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले महीनों में अमेजन करीब 20 हजार कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दिग्गज कंपनी अपने विभिन्न विभागों से कर्मचारियों को बाहर करने पर करने पर विचार कर रही है, जिसमें डिस्ट्रिब्यूशन वर्कर, कॉर्पोरेट एक्सक्यूटिव और तकनीकी स्टाफ शामिल हो सकता है।
पिछले महीने जारी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमेजन करीब 10 हजार कर्मचारियों को बाहर कर सकती है, जो तकनीकी कंपनियों के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी होगी। हालांकि, अब सामने आया है कि कंपनी दोगुना कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। सूत्रों की मानें तो अमेजन कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने अपने मैनेजर्स से कर्मचारियों की परफार्मेंस से जुड़ी रिपोर्ट तलब की है।
सूत्रों का कहना है कि कंपनी के अनुबंधों के अनुसार अमेजन अपने बर्खास्त किए जाने वाले कर्मचारियों को 24 घंटे का नोटिस और अतिरिक्त भत्ता देकर बाहर का रास्ता दिखा देगी। बता दें, कोरोना महामारी के दौरान अमेजन की ओर से कर्मचारियों की ओवर-हायरिंग की गई थी। अब कॉस्ट कटिंग के तहत इन उपायों को लागू किया जा रहा है।
इससे पहले दिग्गज कंपनी पेप्सिको में भी 100 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की खबर सामने आई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, पेप्सिको इंक अपने न्यूयॉर्क हेड ऑफिस के स्नैक और बेवरेज इकाइयों से जुड़े 100 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने यह निर्णय संगठन को सरल बनाने के इरादे से किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved