• img-fluid

    Amazon ने यूजर्स को दी बड़ी सौगात, भारत में पेश की miniTV स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

  • May 16, 2021


    दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स में से एक अमेजन (Amazon) ने भारतीय यूजर्स के लिए मिनीटीवी (miniTV) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है। इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ, अमेजन के अब प्राइम वीडियो (Prime Video) सहित दो वीडियो एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म हो गए हैं। मिनीटीवी पूरी तरह से फ्री (Free) है और इसके लिए अलग ऐप की आवश्यकता नहीं है, जबकि प्राइम वीडियो के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन (Subscription) की आवश्यकता होती है। प्राइम वीडियो अंग्रेजी और 9 भारतीय भाषाओं में अमेजन ओरिजिनल, लेटेस्ट फिल्मों और टीवी शो का एक कलेक्शन ऑफर करता है। प्राइम वीडियो को ऐप या घर पर बड़ी स्क्रीन पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

    Minitv android फोन के लिए अमेजन के शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में मिनी टीवी को IOS App और मोबाइल वेब पर भी शुरू किया जाएगा। अमेजन ने कहा, ”मिनीटीवी के लॉन्च के साथ, Amazon।in शॉपिंग ऐप पर ग्राहकों के लिए लाखों प्रोडक्ट्स से खरीदारी करने, भुगतान करने के साथ-साथ मुफ्त एंटरटेनमेंट वीडियो देखने की सुविधा ऑफर कर रहा है।”



    ये सब होगा मिलेगा देखने
    कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि miniTV ने वेब-सीरीज, फूड, टेक न्यूज, कॉमेडी शो, ब्यूटी, फैशन आदि में पेशेवर रूप से कंटेंट बनाया और क्यूरेट किया है। इस लिस्ट में प्रमुख स्टूडियो जैसे – टीवीएफ, पॉकेट एसेस और प्रमुख कॉमेडियन – आशीष चंचलानी, अमित भड़ाना, राउंड 2 हेल, हर्ष बेनीवाल, श्रुति अर्जुन आनंद, एल्विश यादव, प्राजक्ता कोली, स्वैगर शर्मा, आकाश गुप्ता और निशांत तंवर शामिल हैं।

    हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ
    अमेजन ने यह भी कहा, ”दर्शकों को नए प्रोडक्ट्स और रुझानों के बारे में तकनीकी विशेषज्ञ ट्रैकिन टेक, फैशन और ब्यूटी एक्सपर्ट्स जैसे प्रेरणा छाबड़ा, सेजल कुमार, जोविता जॉर्ज, मालविका सीतलानी व शिवशक्ति द्वारा नोटिफाई किया जाएगा। खाने के शौकीन कुक विद निशा, गोबल के कंटेंट के साथ कबीता किचन का आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने बताया कि आने वाले महीनों में मिनीटीवी कई और नए और एक्सक्लूसिव वीडियो जोड़ेगा

    Share:

    इस झील का पानी पीने वाले बन जाते है पत्थर के, सबूत भी है मौजूद

    Sun May 16 , 2021
    नई दिल्ली। दुनिया में ऐसी कई खतरनाक झीलें हैं, जिनके रहस्य को आज तक कोई नहीं जान पाया है। कुछ इसी तरह का ही एक खतरनाक झील उत्तरी तंजानिया में है, जिसे नेट्रॉन झील के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस झील के पानी को जो भी छूता है, वो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved