नई दिल्ली। आज के दौर अगर किसी गरीब के बेटे को किसी दिग्गज आइटी कंपनी बड़ी पोस्ट पर जॉब मिल जाए इससे बड़ी दौलत और क्या हो सकती है, लेकिन यह हकीकत है कि एक सब्जी बेचने वाले पिता के सपने पूरे हो गए हैं, क्योंकि बेटे ने दुनिया की सबसे ड़ी दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) में नौकरी हासिल कर ली है।
यहां भी रस्कर पढ़ाई के साथ-साथ घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए काम करते थे, लेकिन रस्कर की मंजिल कहीं और ही थी लगातार 12 से 14 घंटे काम करने के बाद रस्कर एक बेस्ट बैकएंड इंजीनियरिंग बन गए। रस्कर ने स्केलर एकेडमी ज्वाइन किया जो कि अपने पहले बैच में छात्रों और कामकाजी व्यवसायों के लिए एक एड-टेक स्टार्ट-अप है यहां रस्केकर ने इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स से ट्रेनिंग ली. इसके साथ ही रस्कर और भी एक्सपर्ट हो गये।
दुनिया की दिग्गज कंपनी में बेहतरीन जॉब पाने वाले रस्कर अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोगों और दोस्तों को देते हुए कहते हैं कि वह अपने प्यारे परिवार और दोस्तों को प्रोत्साहित करने के लिए आभारी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved