• img-fluid

    Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस इस दिन करेंगे अपनी मंगेतर लॉरेन से शादी

  • November 15, 2024

    लंदन । अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस (Amazon founder Jeff Bezos) और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Fiancee Lauren Sanchez) कथित तौर पर क्रिसमस (Christmas) पर शादी (Marriage tying knot) के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एस्पेन में होने जा रहे इस समारोह में जेफ और लॉरेन दोनों के ही करीबी दोस्त (Close friend) और हाई-प्रोफाइल मेहमान (High-profile guests) शामिल होंगे।

    UK के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति व्यापारी जेफ बेजोस और लंबे समय तक उनकी गर्लफ्रेंड रहीं और अब मंगेतर लॉरेन सांचेज इस क्रिसमस (Christmas) पर एस्पेन में शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही अपने इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जोड़े के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह दोनों आपस में बहुत प्यार करते हैं और वह शादी करने वाले हैं। वह बहुत पहले ही शादी करने वाले थे लेकिन उनके वकीलों की वजह से उनकी शादी रुकी हुई है। हमेशा एस्पेन के आस पास नजर आने वाला यह जोड़ा 2018 से ही रिश्ते में हैं।


    जेफ बेजोस और लॉरेन का रिश्ता 2018 में सार्वजनिक हुआ था, हालांकि उस वक्त पर दोनों ही अलग-अलग लोगों से शादी के बंधन में थे। इस रिश्ते के उजागर होने के बाद बेजोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया। अपने इस तलाक में जेफ बेजोस को अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा अपनी पूर्व पत्नी को देने पड़ा था।

    अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद जेफ और लॉरेन अक्सर साथ ही नजर आते थे। चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मई 2023 में बेजोस ने अपने सुपर यॉच पर फ्रांस में छुट्टियों के दौरान सांचेज के साथ सगाई की थी। गुलाबी हीरे की करीब 2.5 मिलियन डॉलर की यह अंगूठी भी सुर्खियों का कारण बनी थी। अपनी सगाई के बाद जेफ और लॉरेन ने एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।

    इसके बाद पिछले साल भर से उनकी शादी की अफवाहें उड़ रही हैं लेकिन फिर बाद में यह सब झूठी साबित होती है। कपल के करीबी लोगों के अनुसार, यह देर उनके वकीलों की वजह से हो रही है।

    ब्लूमबर्ग की बिलियनेयर्स इंडेक्स रिपोर्ट्स के अनुसार, अरबपति व्यापारी जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी टोटल नेटवर्थ करीब 235 बिलियन डॉलर की है। अकेले इस साल उनकी संपत्ति में 57.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। 54 साल की लॉरेन सांचेज अमेरिका के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों में एक पत्रकार और एंकर के रूप में अपने करियर को स्थापित किया था।

    Share:

    आज कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जा रही है गुरु नानक जी की 555वीं जयंती

    Fri Nov 15 , 2024
    नई दिल्ली। इस साल गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2024) आज मनाई जा रही है और आज गुरु नानक जी की 555वीं जयंती (555th Birth Anniversary) मनाई जा रही है. यह त्योहार हर साल कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) को ही मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन सिखों के पहले गुरु गुरु नानक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved