• img-fluid

    अमेजन और फ्लिपकार्ट की महासेल, मिल रही बंपर छूट

  • August 07, 2020

    नई दिल्ली. अगस्त त्योहारों का महीना है, इस महीने तीज, जन्माष्टमी, और गणेश चतुर्थी, जैसे त्योहार आ रहे हैं. त्योहार है तो जाहिर सी बात है कि खरीदारी तो होगी ही. ऐसे में इन्ही त्योहारों को देखते हुए देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट बड़ी सेल शुरू करने जा रही हैं.

    अमेजन प्राइम डे सेल लेकर आई है, तो वहीं फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल शुरू कर रही है. अमेजन की सेल 6 से 7 अगस्त यानी की दो दिन तक चलेगी. जबकि फ्लिपकार्ट की सेल 6 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक चलेगी.

    अमेजन प्राइम अपने यूजर को बड़ी छूट, बैंक ऑफर और नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन दे रहा है. अमेजन कि इस सेल में TV, स्पीकर, स्मार्टफोन, लैपटॉप और कई अन्य गैजेट्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. यही नहीं रेफ्रिजरेटर्स, AC और ईको स्मार्ट डिस्प्ले पर भी 40 फीसद तक छूट मिल रही है. Amazon Prime Days सेल में एचडीएफसी कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. ऐसे ही ऑफर्स फ्लिपकार्ट भी अपने ग्राहकों के लिए कर आया है.

    अमेजन पर मिल रहा ये डिस्काउंट –

    मोबाइल एंड एसेसरीज पर 40 फीसद तक
    इलेक्ट्रानिक्स समानों और एसेसरीज पर 60 फीसद तक
    होम और किचन अप्लायंस पर 70 फीसद तक
    बुक्स और गेमिंग पर 50 फीसद तक
    रोजमर्रा की जरूरतों वाले समानों पर 60 फीसद तक
    अमेजन डिवाइसों पर 50 फीसद तक

    फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हैं ये बेस्ट ऑफर –

    फ्लिपकार्ट बिग सेविंग सेविंग डेज सेल में iPhone XR 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा
    Oppo Reno 2F को सेल में 23,490 रुपये की जगह 17,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.
    फ्लिपकार्ट की सेल में नए iPhone SE 2020 अपनी 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत की जगह 36,999 रुपये में मौजूद होगा.
    Redmi K20 Pro का 6GB + 128GB वेरिएंट 26,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.
    Motorola Razr को 20,000 रुपये की बड़ी छूट के साथ खरीद पाएंगे. ये ऑफर प्रीपेड परचेज पर ही मिलेगा.
    मोबाइल फोन पर ऑफर के अलावा, Flipkart सेल में चुनिंदा टीवी पर 70 प्रतिशत तक की छूट और लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. (एजेन्सी, हि.स.)

    Share:

    अगस्त में संसद का मानसून सत्र होने पर शिरकत नहीं करेगी तृणमूल

    Fri Aug 7 , 2020
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि यदि अगस्त में संसद का मानसून सत्र शुरू होता है तो उसके सांसद हिस्सा नहीं लेंगे। तृणमूल की ओर‌ से कहा गया है कि अगस्त के बजाय सितंबर में सत्र आयोजित किया जाना चाहिये। लोकसभा में पार्टी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved