नई दिल्ली। इटली में अमेजन पर एक बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत इटली के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन पर 1.13 अरब यूरो (करीब 966 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही व्यवहार संबंधी उपायों को भी लागू किया है, जिनकी निगरानी एक निगरानी ट्रस्ट द्वारा की जाएगी।
इस वजह से की गई कार्रवाई
प्राधिकरण ने घोषणा की कि अमेजन पर अपने बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। कंपनी ने बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करते हुए ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। प्राधिकरण एजीसीएम (AGCM) ने कहा कि अमेजन का आचरण विशेष रूप से गंभीर था।
नवंबर में भी लगा था जुर्माना
अमेजन ने इस मामले में अभी तक अपनी ओर से कोई बयान जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि इटली के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने एपल और अमेजन पर 22.5 करोड़ डॉलर (1,676 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया था। दोनों कंपनियों पर यह जुर्माना एपल और बीट्स ब्रांड के उत्पादों की बिक्री में प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन पर लगाया गया है। बीट्स ऑडियो उत्पाद बनाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved