img-fluid

कैमरे से देखे कान में कितना है मैल, निकालने के भी है टूल

February 01, 2023

अक्सर कुछ लोग दिन दिन तक अपने कान साफ करना भूल जाते है जिससे भारी मैल जमा हो जाता है। एसे में कुछ लोग कान में या तो इयर बड या टूथ पिक का इस्तेमाल करते है। एसे में पता नहीं चलता कान में है क्या और क्या पूरा कान साफ हुआ। कई बार डॉक्टर भी इन सब चीजों से अपने कान साफ करने से मन करते है। मुश्किल तब बड़ जाती है जब छोटे बचो को कान दर्द करने लगते है औं उनके कानों में इयर बड या टूथ पिक का इस्तेमाल नहीं कर सकते। एसे समय में एक प्रोडक्ट है जो आपकी मदद करेगा। यह है कैमरा लगा हुआ इयर क्लीनिंग टूल। यह एक छोटा सा डिवाइस है जिसके टिप पर कैमरा लगा हुआ जिससे आप अपने फोन पर कान के अंदर का देख सकते है। और अपना कान सुविधा के साथ साफ कर सकते है। इसकी टिप सिलिकॉन की सॉफ्ट टिप है, जिससे कान में किसी प्रकार की चोट नहीं पहुचती

Share:

सीरीज पर कब्‍जा करने अहमदाबाद में आज भिड़ेंगी भारत-न्यूजीलैंड, ये हो सकती है प्लेइंग 11

Wed Feb 1 , 2023
अहमदाबाद (Ahmedabad) । बीते चार वर्षों में भारत की यह न्यूजीलैंड (new zealand) के साथ चौथी टी-20 सीरीज है। पिछली तीनों सीरीज भारत (India) ने बिना कोई मैच गंवाएं जीती हैं। इस बार परिस्थितयां अलग हैं। मेहमान टीम पहला मैच जीत चुकी है और लखनऊ में हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की टीम ने बमुश्किल 100 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved