• img-fluid

    गजब! मजबूरी बताकर वारदात को दिया अंजाम, नोट में लिखा- लौटा दूंगा रकम

  • July 04, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । तमिलनाडु(Tamil Nadu) में एक रिटायर्ड शिक्षक(Retired Teacher) के घर पर चोरी हो गई। वारदात (Incident)करने वाला चोर कुछ नकदी(The thief got some cash) भी ले उड़ा। अब सुनने में यह घटना आम (The event is common)लग सकती है, लेकिन बाद में पुलिस को घर से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। इस नोट के जरिए चोर ने चोरी करने की बहुत ही बड़ी वजह का खुलासा किया है। इतना ही नहीं उसने रिटायर्ड शिक्षक से एक वादा भी किया है।

    क्या था मामला


    79 वर्षीय चितिराय सेलविन तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले में रहते हैं। उनकी पत्नी भी रिटायर्ड टीचर हैं और दोनों के चार बच्चे भी हैं। अब 17 जून को बुजुर्ग दंपति मेड रखने के बाद अपने बेटे के घर से चला गया था। मंगलवार को ही जब मेड घर पर पहुंची तो पाया कि चोरी हो गई है। उसने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और पाया कि 60 हजार रुपये नकदी, सोने की दो कान की बालियां और चांदी के कुछ जेवर नहीं मिल रहे थे। अब यहां पुलिस को एक नोट भी मिला था, जिसमें लूट की गई रकम को एक महीने में लौटाने का वादा चोर ने किया था। उसने लिखा था, ‘मुझे माफ कर दीजिए। मैं यह सब एक महीने में लौटा दूंगा। घर में कोई बीमार है।’

    Share:

    महाराष्ट्र की पंढरपुर तीर्थयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी, भाजपा की बढ़ी टेंशन, जाने क्‍या है वजह ?

    Thu Jul 4 , 2024
    पुणे (Pune) । लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के विपक्षी गठबंधन (Opposition Alliance) महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की निगाहें अब विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) पर हैं। यही वजह है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब पुणे जा रहे हैं, जहां वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved