वॉशिंगटन:सोमवार 20 सितंबर को चांद का अद्भुत नजारा लोगों ने देखा. पूर्णिमा के साथ ही धरती के उत्तरी गोलार्ध में चांद सबसे खूबसूरत नजर आया. सितंबर में दिखने वाला चांद खास है क्योंकि, यह तीन दिन ऐसा ही खूबसूरत और रोशन नजर आएगा.
क्या है ‘Harvest Moon’
उत्तरी गोलार्ध (northern hemisphere) में गर्मी के मौसम का यह आखिरी Full Moon होगा. इसे ‘Harvest Moon’ कहा जाता है, जो आमतौर पर सितंबर में या कभी-कभी अक्टूबर में देखने को मिलता है.
फसलों की कटाई का वक्त
यूरोप और अमेरिका में ये फसलों की कटाई का वक्त होता है. इसलिए इसे हार्वेस्ट मून नाम दिया गया है. ‘Harvest Moon’ के समय चांद सूर्यास्त के कुछ देर बाद ही नजर आने लगता है और देर रात तक रहता है.
बता दें कि पिछले हफ्ते बृहस्पति और शनि चांद के साथ त्रिकोण में दिखे थे, जो अब दूर होते जा रहे हैं. इससे पहले 21 दिसंबर को धरती से ऐसा नजारा दिखा जो पिछले 400 साल से घटा नहीं था. धरती से देखने पर बृहस्पति और शनि बेहद करीब नजर आ रहे थे. दोनों ग्रहों के कारण Great Conjunction कही जाने वाली इस दुर्लभ घटना को दुनियाभर के लोगों ने देखा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved