• img-fluid

    आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, चांद के इस अनोखे रूप के होंगे दर्शन

  • September 21, 2021

    वॉशिंगटन:सोमवार 20 सितंबर को चांद का अद्भुत नजारा लोगों ने देखा. पूर्णिमा के साथ ही धरती के उत्तरी गोलार्ध में चांद सबसे खूबसूरत नजर आया. सितंबर में दिखने वाला चांद खास है क्योंकि, यह तीन दिन ऐसा ही खूबसूरत और रोशन नजर आएगा.

    क्या है ‘Harvest Moon’
    उत्तरी गोलार्ध (northern hemisphere) में गर्मी के मौसम का यह आखिरी Full Moon होगा. इसे ‘Harvest Moon’ कहा जाता है, जो आमतौर पर सितंबर में या कभी-कभी अक्टूबर में देखने को मिलता है.

    फसलों की कटाई का वक्त
    यूरोप और अमेरिका में ये फसलों की कटाई का वक्त होता है. इसलिए इसे हार्वेस्ट मून नाम दिया गया है. ‘Harvest Moon’ के समय चांद सूर्यास्त के कुछ देर बाद ही नजर आने लगता है और देर रात तक रहता है.



    Autumn Equinox की शुरुआत
    सोमवार 20 सितंबर को चांद सबसे ज्यादा रोशन नजर आया और इसकी चमक करीब 99.9% थी. मंगलवार 21 सितंबर से यह अगले स्टेज में दाखिल होने लगा. करीब तीन दिन ये ऐसा ही दिखेगा. 22 सितंबर को Autumn Equinox की शुरुआत हो जाएगी.

    बता दें कि पिछले हफ्ते बृहस्पति और शनि चांद के साथ त्रिकोण में दिखे थे, जो अब दूर होते जा रहे हैं. इससे पहले 21 दिसंबर को धरती से ऐसा नजारा दिखा जो पिछले 400 साल से घटा नहीं था. धरती से देखने पर बृहस्पति और शनि बेहद करीब नजर आ रहे थे. दोनों ग्रहों के कारण Great Conjunction कही जाने वाली इस दुर्लभ घटना को दुनियाभर के लोगों ने देखा.

    Share:

    मंत्रि-परिषद की बैठक: 263 स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना एवं उन्नयन को मंजूरी

    Tue Sep 21 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक (virtual meeting of tri-council) में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 263 स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना/उन्नयन किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसमें 07 जिला चिकित्सालयों के बिस्तरों की संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved