img-fluid

चेन्नई एयरपोर्ट पर दिखा गजब का नजारा, महिला के बैग से निकले अलग-अलग किस्म के 22 सांप

April 30, 2023

चेन्नई (Chennai)। शुक्रवार को चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर तब गजब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कस्टम विभाग (custom department) के अधिकारियों ने मलेशिया (malaysia) से आई एक महिला का बैग (lady bag) खोला। बैग खोलते ही उसमें से 22 किस्म के सांप (22 types of snakes) सरकने लगे। इन सांपों को महिला ने अलग-अलग प्लास्टिक के कंटेनर्स में पैक कर लाया था। ये सभी सांप अलग-अलग प्रजाति के हैं।


चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि अधिकारी एक लंबे डंडे से एक-एक कर सांप को बैग से निकाल रहे हैं, जो बक्से से निकल कर फर्श पर सरक रहे थे। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुआलालंपुर से आई महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक गिरगिट भी बरामद किया गया है।

चेन्नई सीमा शुल्क विभाग ने ट्वीट किया, “कस्टम विभाग द्वारा 28.04.23 को फ्लाइट नंबर एके 13 से कुआलालंपुर से आई एक महिला यात्री को रोका गया। उसके चेक-इन सामान की जांच करने पर,उसके बैग से विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप और एक गिरगिट मिले हैं। सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत उन्हें जब्त कर लिया गया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

Share:

डोर्सी ने Elon Musk की लीडरशिप पर उठाए सवाल, ट्विटर को लेकर कही ये बात

Sun Apr 30 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। ट्विटर (Twitter) के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Former CEO Jack Dorsey) ने एक साल में ही एलन मस्क (Elon Musk) पर अपना रुख बदल लिया। एक साल पहले डोर्सी ने ही ट्विटर के लिए एलन मस्क को एकमात्र समाधान बताया था। डोर्सी ने शुक्रवार को मस्क के लीडरशिप पर तीखी प्रतिक्रिया (strong reaction) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved