चेन्नई (Chennai)। शुक्रवार को चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर तब गजब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कस्टम विभाग (custom department) के अधिकारियों ने मलेशिया (malaysia) से आई एक महिला का बैग (lady bag) खोला। बैग खोलते ही उसमें से 22 किस्म के सांप (22 types of snakes) सरकने लगे। इन सांपों को महिला ने अलग-अलग प्लास्टिक के कंटेनर्स में पैक कर लाया था। ये सभी सांप अलग-अलग प्रजाति के हैं।
चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि अधिकारी एक लंबे डंडे से एक-एक कर सांप को बैग से निकाल रहे हैं, जो बक्से से निकल कर फर्श पर सरक रहे थे। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुआलालंपुर से आई महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक गिरगिट भी बरामद किया गया है।
चेन्नई सीमा शुल्क विभाग ने ट्वीट किया, “कस्टम विभाग द्वारा 28.04.23 को फ्लाइट नंबर एके 13 से कुआलालंपुर से आई एक महिला यात्री को रोका गया। उसके चेक-इन सामान की जांच करने पर,उसके बैग से विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप और एक गिरगिट मिले हैं। सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत उन्हें जब्त कर लिया गया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved