img-fluid

Kajol की आगामी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का शानदार ट्रेलर रिलीज

November 15, 2022

लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई अभिनेत्री काजोल (Kajol) की आगामी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (salam venky) का शानदार और भावुक कर देने वाला ट्रेलर (trailer) मेकर्स ने जारी कर दिया है। ट्रेलर में अभिनेत्री काजोल, विशाल जेठवा, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल,अहाना कुमरा, प्रकाश राज (Kajol, Vishal Jethwa, Rahul Bose, Rajeev Khandelwal, Aahana Kumra, Prakash) समेत फिल्म के सभी अहम किरदारों की झलक है। ट्रेलर को काजोल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

ट्रेलर की शुरुआत फिल्म में सुजाता नाम की महिला का किरदार निभा रहीं काजोल और उनके बेटे वेंकी (विशाल जेठवा) से होती है। जिसमें वेंकी अपनी माँ से से पूछता है -कहाँ थी तुम? इसके बाद काजोल कहती है ऐसे पूछ रहा है जैसे भाग गई थी किसी के साथ !



एक सच्ची कहानी और वास्तविक पात्रों से प्रेरित फिल्म ‘सलाम वेंकी का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक अनुकरणीय मां सुजाता और उसके बेटे वेंकी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुस्कराते हुए सामना किया।

 

फिल्म का निर्देशन दिग्गज अभिनेत्री -निर्देशक रेवती कर रही हैं। ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल द्वारा निर्मित फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा द्वारा लिखी गई है। फिल्म इस साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

 

Share:

जैकलीन को मिलेगी बेल या होगी जेल? 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

Tue Nov 15 , 2022
नई दिल्‍ली। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez ) की बेल (Bail) मामले में दिल्ली कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. इससे पहले उनकी बेल पर गुरुवार को फैसला आना था. लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और फैसले के लिए 11 तारीख तय की थी. लेकिन 11 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved