पन्ना। मध्य प्रदेश से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बच्ची के जन्मदिन के मौके पर केक लेने के लिए गया था। रास्ते में पुलिस (Panna Police) वाले मिले और अपने साथ लेकर गए। पुलिस थाने में एक बाइक के सामने उसे खड़ा कर फोटो खिंचा गया और फिर 300 का चालान कर दिया गया। इतना ही नहीं, शख्स ने यह भी कहा कि मुझे धमकी भी दी गई।
अजब एमपी की गजबे पुलिस👮#पन्ना में पुलिस द्वारा सड़क पर पैदल चल रहे सुशील कुमार शुक्ला का चालान काट दिया गया,आरोप था कि हेलमेट नहीं पहन रखा था। फरियादी को टारगेट का हवाला दिया गया।
(भला पैदल यात्रा करने वाला क्यों हेलमेट पहनने लगा)@DGP_MP @mohdept @MPPoliceDeptt @PannaProjs pic.twitter.com/HOerY4G1sw— Vikas Dixit © (@Vikas_aajtak) January 9, 2025
शिकायत में कहा गया है कि वह अपनी बेटी के जन्मदिन का आमंत्रण देकर शाम 7.30 बजे बहादुरगंज की तरफ से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से पुलिस की गाड़ी आई, चार पुलिस वाले थे जो शादी वर्दी में थे। पुलिसवालों ने जबरदस्ती मुझे गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गए।
पन्ना में पुलिस द्वारा सड़क पर पैदल चल रहे सुशील कुमार शुक्ला का चालान काट दिया गया,आरोप था कि हेलमेट नहीं पहन रखा था। फरियादी को टारगेट का हवाला दिया गया।
पीड़ित का कहना है कि जब उसने थाना प्रभारी से यहां लाने का कारण पूछा तो उसके साथ अभद्रता की गई। पुलिस वालों ने धमकी दी कि हंगामा करोगे तो ऐसे केस में फसाएंगे कि 18000 रुपये जुर्माना होगा और 6 माह तक जमानत नहीं होगी। इसके बाद शख्स ने निवेदन किया कि मेरी बेटी का जन्मदिन है, जानें दें। पुलिसवालों ने वहां खड़ी एक मोटरसाईकिल का नंबर लिखकर हेलमेट न लगाकर गाड़ी चलाने के आरोप में 300 रुपये का चालान काट दिया।
सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि चालान काटने के बाद पुलिसवालों ने कहा कि हमें चालान काटने का लक्ष्य पूरा करना है। अब जब शख्स ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है तो मामला चर्चा में आ गया। थाना प्रभारी अजयगढ़ रवि जादौन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ऐसा नहीं हो सकता कि पैदल चलने वाले का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया जाए। इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved