img-fluid

Birthday Special: गजब है Amitabh Bachchan के फ्रेंच कट दाढ़ी रखने का किस्सा, इस डायरेक्टर ने दी थी सलाह

October 03, 2022

मुंबई। सदी के महानायक के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पूरे देश में करोड़ो चाहने वाले हैं। यहां तक कि विदेशों में भी उनके प्रशंसक हैं। अपने उम्दा अभिनय से बिग बी ने हिंदी सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी है। वहीं इतनी उम्र हो जाने के बाद भी वह लगातार इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उनका जोश आज भी देखते बनता है।

हालांकि अगर आपने ध्यान दिया हो तो अमिताभ बच्चन के लुक में एक ज्यादा हमेशा एक समान दिखती है और वह है उनकी फ्रेंचकट दाढ़ी। जिसको तो लोगों ने कॉपी तक किया, लेकिन क्या आपको पता है कि बिग-बी की इस फ्रेंच कट दाढ़ी के पीछे का दिलचस्प किस्सा।

बॉलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। हालांकि आज भी उनके अभिनय का जादू पर्दे पर बरकार है। उनके इस फ्रेंच कट दाढ़ी रखने का किस्सा भी काम से ही जुड़ा हुआ है। दरअसल उन्हें ये दाढ़ी रखने की सलाह एक निर्देशक से मिली थी। जिसके बाद दिग्गज अभिनेता ने इसे अपने लुक में ऐसा शामिल किया कि आज तक वह हमेशा फ्रेंच कट दाढ़ी ही रखते हैं।


बॉलीवुड के कई सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा ने हाल ही में अपनी पहली पुस्तक ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ को लॉन्च किया है। जिसमें प्रख्यात फिल्म निर्देशक के साथ काम करने वाले कलाकारों के अनुभवों को साझा किया गया है। इनमें से एक अमिताभ बच्चन से जुड़ा किस्सा भी है। जिसे खूब सुर्खियां मिलीं।

निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा से मिली थी सलाह
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘अक्स’ से अभिनेता अमिताभ बच्चे के बारे में एक अनसुना किस्सा साझा किया गया है। दअसल इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम रोल में थे। अमिताभ बच्चन की ओर से बताया गया कि ‘वही थे जिन्होंने फिल्म “अक्स” में फ्रेंच कट दाढ़ी को डिजाइन किया। तब से मैंने इसे हटाया नहीं।’

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Oct 3 , 2022
शास्त्री ब्रिज पर लालवानी की घेराबंदी सांसद शंकर लालवानी ने शास्त्री ब्रिज को तोडक़र नया बनाने की बात कही है। उनकी सलाह में अफसरों ने भी हां में हां मिला दी, लेकिन लालवानी की इस सलाह को बेफिजुल की बताने में उनकी ही पार्टी के लोग लगे हैं और बता रहे हैं कि जब मेट्रो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved