img-fluid

वॉट्सएप वेब के हैं ये कमाल के शॉर्टकट्स, झटपट हो जाएंगे कई काम

May 22, 2022

नई दिल्‍ली । वॉट्सएप (WhatsApp) यूज करने वाले वॉट्सएप वेब (WhatsApp Web) से अच्छे से परिचित होंगे. इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा ऑफिस के काम के दौरान किया जाता है. यह प्लेटफॉर्म काम के दौरान वॉट्सएप के यूज को और आसान बना देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वॉट्सएप वेब पर कई और भी कमाल के फीचर्स (Features) हैं, जिनकी जानकारी बहुत कम यूजर्स को होती है. आज हम आपको बताएंगे वॉट्सएप वेब से जुड़े कुछ शॉर्टकट (shortcut) जो आपके बहुत काम आएंगे और आपके लिए इसका इस्तेमाल काफी आसान हो जाएगा.

1. चैट को अर्काइव करने के लिए
अगर आफ वॉट्सएप वेब पर किसी चैट को अर्काइव करना चाहते हैं, तो Ctrl + Alt + Shift + E बटन दबाएं. इस कमांड से आपकी चैट अर्काइव हो जाएगी.


2. चैट को पिन करने के लिए
कई बार लोगों को किसी चैट को पिन करने की जरूरत महसूस होती है. अगर आप भी किसी चैट को पिन करना चाहते हैं तो Ctrl + Alt + Shift + P बटन को प्रेस करें.

3. चैट को सर्च करने के लिए
कई बार हमें वॉट्सएप पर अचानक किसी खास चैट की जरूरत महसूस होती है. हमें उसे मैनुअली स्क्रॉल करके ढूंढ़ना पड़ता है, लेकिन आप चाहें तो इसे शॉर्टकट कमांड से भी तलाश सकते हैं. इसके लिए आपको Ctrl + Alt + Shift + F बटन प्रेस करना होगा.

4. म्यूट करने के लिए
आप जब वॉट्सएप नोटिफिकेशन नहीं चाहते तो आप चैट को म्यूट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको Ctrl + Alt + Shift + M बटन दबाना होगा.

5. चैट डिलीट करने के लिए
वॉट्सएप पर समय समय पर ऐसे चैट डिलीट करने चाहिए जिनकी जरूरत हमें नहीं होती है. इससे फोन का स्पेस हल्का होता है. अगर आप वॉट्सएप वेब के जरिये चैट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको Ctrl + Alt + Backspace बटन दबाना होगा.

6. नया ग्रुप बनाने के लिए
वॉट्सएप वेब के जरिये नया ग्रुप बनाना चाहते हैं और वो भी शॉर्टकट बटन से तो आपको Ctrl + Alt + Shift + N बटन दबाना चाहिए.

7. एक्सेस सेटिंग के लिए
वॉट्सएप वेब पर काम करते करते अचानक आपको अगर एक्सेस सेटिंग्स की जरूरत महसूस होती है तो बिना समय बर्बाद किए Ctrl + Alt + , (कोमा) प्रेस करें.

Share:

देश में आज फिर कोरोना के 2000 से अधिक मामले, मृतकों की संख्या भी ढाई गुना बढ़ी

Sun May 22 , 2022
नई दिल्ली। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं। चिंता करने वाली बात यह है कि मृतकों की संख्या में ढाई गुना से अधिक की वृद्धि हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,226 मामले सामने आए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved