• img-fluid

    Covishield- Covaxin का मिक्सअप के गजब नतीजे, ICMR को करेंगे सजेस्ट

  • January 04, 2022

    नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना (corona) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। महामारी की बढ़ती हुई रफ्तार को देखते हुए हैदराबाद के AIG अस्पताल ने चौंका देने वाला प्रयोग किया है।यह प्रयोग कोवैक्सीन (Covaxin ) और कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) को मिक्स (Mix) करने से जुड़ा हुआ है। इस प्रयोग में लगे एक्सपर्ट्स (Experts) का दावा है कि वैक्सीन (Vaccine) का यह कॉकटेल कोरोना के खिलाफ बेहद असरदार साबित होगा। हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल (hospital) में हुई स्टडी में दावा किया गया है कि Covaxin और कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) की एक-एक डोज Mix&Match तरीके से लगाने पर 4 गुना ज्यादा एंटीबाडी बन रही है। अस्पताल के एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिया है कि 10 जनवरी से से शुरू हो रहे Precaution डोज टीकाकरण (vaccination)  में मिक्स वैक्सीन (mix vaccine) लगाने से महामारी के खिलाफ ज्यादा फायदा होगा।उन्होंने कहा कहा है कि स्टडी के नतीजों को ICMR को सौंपा जाएगा।


    44 लोगों पर हुई स्टडी
    अस्पताल इंतजामिया ने बताया कि स्टडी में 44 लोगों ने भाग लिया था। सभी को 4 ग्रुप में बंटा गया था, हर ग्रुप में 11 लोग थे।पहले ग्रुप में सभी 11 को दोनो डोज covaxin की दी गयी, दूसरे में दोनों डोज कोविशील्ड, तीसरे ग्रुप में पहली डोज कोवैक्सीन और दूसरी कोविशील्ड की दी गई। चौथे ग्रुप में पहली डोज कोविशील्ड और दूसरी डोज covaxin की दी गई।

    एंटीबाडीज 4 गुना ज्यादा बनी
    हर ग्रुप के इन 44 लोगों को 60 दिनों तक फॉलो किया गया।अपनी स्टडी में हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल ने पाया कि एक वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों के मुकाबले, जिन लोगों को Mixed डोज लगी थी, उनमें कोविड के खिलाफ एंटीबाडीज 4 गुना ज्यादा बनी।

    अलग-अलग वैक्सीन की दोनों डोज के चौंकाने वाले नतीजे
    एक जैसी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों में औसतन एंटीबाडी 290 AU/ml बनी थी। वहीं, अलग-अलग वैक्सीन की दोनों डोज लगाने पर औसतन एंटीबाडी 1160 AU/ml बनी थी। इस स्टडी के लिए 330 लोगों को स्क्रीन किया गया था। जिन्होंने ना वैक्सीन लगवाई थी और ना ही उन्हें कोविड हुआ था। लेकिन स्क्रीनिंग में सिर्फ 44 लोग ऐसे थे जिनके शरीर मे कोविड के खिलाफ एंटीबाडीज नहीं थी।

    नतीजे और अच्छे हो सकते हैं

    स्टडी में शामिल डॉक्टरों ने कहा कि अगर भारत मे 10 जनवरी से शुरू हो रहे सावधानी के साथ  डोज टीकाकरण अभियान में भी मिक्स डोज लगाई जाए तो ज्यादा फायदा होगा. यानी, जिन्हें दो डोज कोवैक्सीन की लगी है, उन्हें कोविशील्ड और जिन्हें दो डोज कोविशील्ड की लगी है उन्हें कोवैक्सीन की दी जाए, तो परिणाम और अच्छे हो सकते हैं।

    Share:

    लुई ब्रेल: दृष्टि बाधित लोगों के मसीहा

    Tue Jan 4 , 2022
    – योगेश कुमार गोयल संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 6 नवम्बर 2018 को एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें प्रतिवर्ष 4 जनवरी को ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल के जन्मदिवस को उनके सम्मान में ‘विश्व ब्रेल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। वैश्विक स्तर पर इस दिवस को मनाए जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved