• img-fluid

    BSNL का जबरदस्त प्लान, 75 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी के साथ, ऑफर ख़त्म होने में सिर्फ 5 दिन शेष

  • January 27, 2022

    नई दिल्ली। BSNL का गणतंत्र दिवस ऑफर (republic day offer) अभी भी जारी है। भले ही गणतंत्र दिवस निकल गया हो, लेकिन इस ऑफर का लाभ आप 31 जनवरी, 2022 तक उठा सकते हो। ऑफर के तहत, कंपनी अपने हाइली डिमांडेड लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी (Highly Demanded Long-Term Validity) प्लान में से एक के साथ 75 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दे रही है। जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 2399 रुपये में आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को आमतौर पर 365 दिनों की वैद्यता मिलती है।


    यह प्लान उपयोगकर्ताओं को 3GB डेली डेटा के साथ-साथ सही मायने में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) और 100 एसएमएस (SMS) प्रति दिन प्रदान करता है। पूरे 440 दिनों तक लाभ एक समान रहेंगे। ध्यान दें कि यह ऑफ़र केवल 31 जनवरी, 2022 तक वैध है, और यदि ग्राहक फरवरी में इस योजना के साथ रिचार्ज करते हैं तो उन्हें 75 दिन की एडिशनल वैलिडिटी नहीं मिलेगी।अगर आप सरकारी टेलीकॉम कंपनी (government telecom company) से थोड़ा कम खर्चीला प्रीपेड प्लान लेना चाहते हैं, तो आप PV1999 ले सकते हैं। इसकी कीमत 400 रुपये कम है और यह ग्राहकों को साल भर की वैलिडिटी प्रदान करता है।

    इस प्लान के साथ, उपयोगकर्ताओं को 600GB रेगुलर डेटा मिलता है, ये लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाती है। प्लान के बेनिफिट्स (Benefits) में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन भी शामिल है। PV2399 और PV1999 दोनों प्लान के साथ ग्राहकों को दी जाने वाली Eros Now एंटरटेनमेंट सर्विस का एक ओवर-द-टॉप (OTT) लाभ भी है।

    Share:

    भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंदौर के आवेश खान को किया सेलेक्ट

    Thu Jan 27 , 2022
    इंदौर। इंदौर के श्रीनगर (Srinagar of Indore) में रहने वाले आवेश खान (Avesh Khan) ने टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है। आवेश खान आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज रहे हैं। टीम इंडिया की अगली वन-डे और टी- 20 सीरीज वेस्टइंडीज के साथ होना है जिसका हिस्सा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved