• img-fluid

    ओमान के खिलाड़ी का कमाल, खेली T20I के इतिहास की सबसे बड़ी पारी; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • November 17, 2024

    नई दिल्‍ली । नीदरलैंड्स ने ओमान (Netherlands defeated Oman)को तीन मैच की टी20 सीरीज(Three match T20 series) के आखिरी मुकाबले में 29 रनों से पटखनी(Defeated by 29 runs in the match) देते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। हालांकि इस दौरान मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने ऐसी पारी खेली की वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है नंबर 10 के पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का। अभी तक यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अकील होसेन के नाम था, मगर इस मैच में ओमान के शकील अहमद इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

    नीदरलैंड्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बोर्ड पर लगाए थे। सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ’डॉड ने इस दौरान 66 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। उनके अलावा सिर्फ तेजा निदामनुरू (36) ही 30 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे थे।


    इस स्कोर का पीछा करते हुए ओमान की बेहद घटिया शुरुआत हुई थी, टीम ने महज 25 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे, वहीं 50 रन से पहले-पहले 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 60-70 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

    मगर तब नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए शकील अहमद ने 33 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेल ना सिर्फ अपनी टीम की लाज बचाई बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। T20I में नंबर-10 पर बैटिंग करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा अब तक की सबसे बड़ी पारी है।

    T20I में नंबर 10 पर खेली गई सबसे बड़ी पारी

    45 – शकील अहमद बनाम नीदरलैंड, 2024

    44* – अकील होसेन बनाम इंग्लैंड, 2022

    40* – फितरी शाम बनाम भूटान, 2022

    40 – सोमपाल कामी बनाम हांगकांग, 2014

    शकील अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, मगर उनकी इस पारी के दम पर जरूर ओमान 20 ओवर में 118 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। नीदरलैंड्स की टीम अंत तक ओमान को ऑलआउट करने में नाकामयाब रही। ओमान ने 20 ओवर में 9 ही विकेट गंवाए। शकील ने इससे पहले गेंदबाजी में भी तीन विकेट चटकाए थे।

    Share:

    दो दशक पहले डिजिटल कॉमर्स की एन्ट्री से बदला गया MSMEs के संचालन का तरीका

    Sun Nov 17 , 2024
    नई दिल्ली। चाहे अर्थव्यवस्था (Economy) बड़ी हो या छोटी, हर अर्थव्यवस्था (Economy) में कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं, जो हमेशा चर्चा में रहती हैं। हालांकि चकाचौंध से दूर किसी भी देश के कारोबार का झंडा बुलंद (Business flag flying high) करने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) (Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved