img-fluid

धमाकेदार Offer इस Apps के जरिए 5 हजार रुपये में खरीदें Samsung का 32-इंच का Smart TV

November 24, 2021

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर नई सेल शुरू हुई है, जहां स्मार्ट टीवी और टीवी पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. अगर आप दिवाली सेल का फायदा नहीं उठा पाएं हैं, तो इस सेल में टीवी को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.

फ्लिपकार्ट ग्रांड होम एप्लायंसेस सेल (Flipkart Grand Home Appliances Sale) में 55-इंच, 43-इंच और 32-इंच के टीवी पर भारी छूट मिल रही है. सेल में Samsung, Mi, Redmi जैसी कंपनियों के स्मार्ट टीवी काफी कम कीमत में उपलब्ध है. Samsung के 32 इंच के Smart TV पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप ऑफर्स का लाभ उठाने में कामयाब रहे तो टीवी को 5,240 रुपये में खरीद सकेंगे.

Samsung 32-inch Smart TV Offers And Discounts
सैमसंग के 32-इंच के स्मार्ट टीवी की लॉन्च प्राइज 19,900 है, लेकिन सेल में स्मार्ट टीवी 17,490 रुपये में उपलब्ध है. यानी टीवी पर 12% का ऑफ मिल रहा है. लेकिन इसको और सस्ते में खरीदा जा सकता है. टीवी पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं.


Samsung 32-inch Smart TV पर बैंक ऑफर
अगर आप टीवी को ICICI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर खरीदते हैं, तो आपको 1,250 रुपये का इंस्टेंट ऑफ मिलेगा. यानी टीवी की कीमत 16,240 रुपये हो जाएगी. इसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे टीवी की कीमत काफी घट जाएगी.

Samsung 32-inch Smart TV पर एक्सचेंज ऑफर
Samsung 32-inch Smart TV पर 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप अपना पुराना टीवी एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ मिल सकता है. ज्यादा डिस्काउंट तभी मिलेगा, जब आपका मॉडल अच्छी कंडीशन में हो और लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहते हैं, तो स्मार्ट टीवी को 5,240 रुपये में खरीद सकेंगे.

Share:

ठंड का कहर शुरू! जम गया समुद्र का पानी, फंसे 18 जहाज; देखें तस्वीरें

Wed Nov 24 , 2021
डेस्क: दुनियाभर का निर्यात समुद्री रास्तों से होने वाले व्यापार पर निर्भर है. इस दौरान जरा सी भी रुकावट करोड़ों-अरबों के नुकसान का सबब बन जाती है. इस बीच रूस (Russia) के नजदीक 18 मालवाहक जहाज फंसने के बाद कैसे हालात हैं, आइए आपको बताते हैं. रूस के तट के पास आर्कटिक सागर के अप्रत्याशित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved