• img-fluid

    चीन के दो अंतरिक्ष यात्रियों का कमाल, नए स्पेस स्टेशन के बाहर पहली दफा की चहलकदमी

  • July 04, 2021

    बीजिंग। चीन के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने रविवार को नए अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर स्पेस वॉक कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने यह सफल स्पेस वॉक एक 15 मीटर (50 फुट) लंबे रोबोटिक आर्म बनाने के काम को पूरा करने के लिए की है। अंतरिक्ष यात्री लियू बोमिंग और टैंग होंगबो को वहां के स्थानीय चैनल स्टेट टीवी द्वारा एयरलॉक से बाहर निकलते हुए दिखाया गया। वहीं जब वे दोनों वॉक कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि पृथ्वी उनके ठीक नीचे आ गई हो।

    दोनों अंतरिक्ष यात्री 17 जून को चीन के तीसरे कक्षीय स्टेशन पर तीन महीने के मिशन के लिए पहुंचे। यह एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा था जिसके अंतर्गत मई में मंगल ग्रह पर रोबोट रोवर को उतारा गया था। उनका ये मिशन इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ मना रही है।


    स्टेशन का पहला मॉड्यूल तियानहे (हेवनली हार्मनी) 29 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। वहीं  भोजन और ईंधन की व्यवस्था एक स्वचालित अंतरिक्ष यान के माध्यम से की गई। दोनों अंतरिक्ष यात्री का मिशन एक रोबोटिक आर्म की स्थापना को पूरा करना है और इसके माध्यम से स्टेशन के बाकी हिस्सों को इकट्ठा करने के लिए किया जाएगा।

    स्टेट टीवी के अनुसार उनके स्पेस सूट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे जरूरत पड़ने पर छह घंटे तक निर्वात में रह सके। अंतरिक्ष एजेंसी अगले साल के अंत तक 70 टन के स्टेशन में दो और मॉड्यूल जोड़ने के लिए कुल 11 लॉन्च की योजना बना रही है। लियू 2008 में शेनझोउ-7 मिशन से काफी अनुभव प्राप्त कर चुके हैं और वहीं इस दौरान झाई झिगांग ने चीन की पहली अंतरिक्ष यात्रा की थी। बता दें कि ली अंतरिक्ष में अपनी तीसरी यात्रा पर हैं।

    Share:

    रतलाम जिले में जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर, फसलों को मिली संजीवनी

    Sun Jul 4 , 2021
    रतलाम। कई दिनों के इंतजार के बाद आखिर रविवार को रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र पर इंद्रदेव मेहरबान हुए। सुबह एक घंटे तक मूसलाधार बारिश (torrential rain) के बाद मौसम सुहाना हो गया वहीं गर्मी और उमस से भी राहत मिली वही बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved