नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से भारतीय टीम की कमान संभाली है तब से ब्लू आर्मी एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने दिन प्रतिदिन अपनी जीत का ग्राफ उपर बढ़ाया है. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2017 से अबतक 35 मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान टीम को 29 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि महज छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत प्रतिशत 82.85 है.
भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने सर्वाधिक मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान उनकी ही देखरेख में टीम को सर्वाधिक मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2017 से 2021 के बीच 50 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 30 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.
इन दोनों खिलाड़ियों के बाद रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने भारतीय टीम को सर्वाधिक टी20 मुकाबलों में जीत दिलाई है. बहुत ही कम समय में शर्मा ने धोनी और कोहली को कप्तानी के मामले में कई जगहों पर पछाड़ा है. इन्हीं रिकॉर्ड में एक खास रिकॉर्ड यह है कि उन्होंने भारत के इन दोनों कप्तानों को एक कैलैंडर ईयर में सर्वाधिक जीत दिलाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल धोनी ने भारतीय टीम को बतौर कप्तान साल 2016 में सर्वाधिक 15 मुकाबले जिताए थे. वहीं साल 2018 में भारतीय टीम को कोहली की अगुवाई में 14 मुकाबलों में जीत नसीब हुई थी. हालांकि शर्मा ने अब इन दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. उनकी अगुवाई में इस साल (2022) टीम इंडिया को 16 मुकाबलों में जीत मिली है. यही नहीं साल 2022 के खत्म होने में अब भी कई महीने शेष हैं. ऐसे में शर्मा के पास और भी उपर जानें का मौका है.
एक कैलैंडर ईयर में भारतीय टीम को टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक जीत दिलाने वाले कप्तान:
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved