शिवराज ने प्रवासियों के साथ खूब खिंचवाई फोटो, इंदौर की साज-सज्जा देख हुए गदगद, खजराना गणेश मंदिर भी आशीर्वाद लेने पहुंचे
इंदौर। आज से तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके 11 और 12 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है, जिसके मद्देनजर कल शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान (Sadhna Singh Chauhan) के साथ इंदौर पहुंचे और बायपास स्थित अम्बर गार्डन में फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर लीडर्स के बीच मौजूद रहे। इंदौर सहित प्रदेश की जनता की ओर से विदेशों से आए मेहमानों का स्वागत मुख्यमंत्री ने किया और कहा कि अद्भुत है अपना इंदौर और जो सजावट की गई है वह भी काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने आए हुए हर प्रवासी से अनुरोध किया कि वे एक-एक पौधा अवश्य रोपें। इसके लिए विशेष रूप से ग्लोबल गार्डन तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री के साथ आए हुए मेहमानों ने खूब फोटो भी खींचवाए।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक, मीनाक्षी लेखी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, विदेश सचिव औसाफ़ सैयद सहित अन्य अधिकारी और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे अतिथि गण आदि सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, यूके, यूएई आदि देशों से आये अतिथियों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री चौहान ने अंबर गार्डन में फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर लीडर्स एवं डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश देश का दिल है और आप दिल के टुकड़े है। उन्होंने कहा कि अतिथियों के आगमन से मध्यप्रदेश आनंद, उल्लास और प्रसन्नता से भरा हुआ है। अतिथियों के स्वागत के लिये पूरा क्षेत्र सजा हुआ है। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वछता में छटवी बार नंबर वन बना है। सचमुच में अद्भुत है अपना इंदौर मुख्यमंत्री ने अतिथियों से कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ-साथ, ग्लोबल? इन्वेस्?टर्स समिट में भी जरुर भाग लें एवं निवेश के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट है, मध्यप्रदेश लेपर्ड स्टेट है, कल्चर स्टेट है और अब तो चीता स्टेट भी बन गया है। अतिथियों से आग्रह किया कि वे महाकाल लोक भी जरूर देखें। उन्होंने कहा कि आपके आगमन को हम यादगार बनाना चाहते हैं इसके लिए ग्लोबल गार्डन बनाया गया है। ग्लोबल गार्डन में एक पेड़ मैं आपके नाम का चाहता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे और आपके रिश्ते और मजबूत हों इसके लिए एक्सक्यूटिव समिति बनाया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के परिवारों के लिए हम खड़ें हैं। प्रवासियों के परिवार के लिये अलग से पोर्टल बना कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर आपका स्वागत करता है, मध्यप्रदेश स्वागत करता है, यह देश स्वागत करता है। आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रेसीडेंसी में पौधा भी रोपा। रोजाना मुख्यमंत्री एक पौधा अवश्य रोपते हैं। अगर वे भोपाल में नहीं रहे तो जहां रहते हैं वहीं यह क्रम पूरा करते हैं। आज 4 बजे वे पतंग महोत्सव का शुभारंभ भी कर रहे हैं।
साधना संघ किया डिनर – कैलाश भी साथ रहे
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जहां सभी प्रवासियों से मुलाकात की, उन्हें महाकाल लोक देखने का भी निमंत्रण दिया और उसके बाद अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह, दोनों केन्द्रीय मंत्रियों के साथ डिनर भी किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ बैठकर ही उन्होंने भी डिनर किया। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, सावन सोनकर व अन्य मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved