डेस्क : आपने सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई सारे वीडियो देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, इसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. दरअसल, ब्राजील के एक शख्स ने हेलीकॉप्टर बनाने के लिए एक गजब का देसी जुगाड़ लगाया और कार का इंजन लगाकर उसे आसमान में उड़ा दिया.
कार के इंजन से बना दिया हेलीकॉप्टर
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए हैं. इस शख्स ने अपनी काबिलियत के दम पर लोगों का दिल जीत लिया है. शख्स ने कार का इंजन लगाकर एक शानदार हेलीकॉप्टर (Helicopter) बना दिया और फिर इस हेलीकॉप्टर को आसमान में उड़ा भी दिया. इस शख्स की अब दुनियाभर में तारीफ हो रही है.
देखते ही देखते हवा में उड़ जाता है हेलीकॉप्टर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक हेलिकॉप्टर को सबसे पहले सड़क पर लाता है. फिर वह इसे सड़क पर चलाने लगता है. इसके बाद देखते ही देखते हेलीकॉप्टर हवा में उड़ जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स ने यह हेलीकॉप्टर Volkswagen Beetle engine से बनाया है.
Homem no interior do RN constrói helicóptero com restos de carros e motor de fusca, faz teste e decola. pic.twitter.com/4zpS1jvy9p
— Меndes (@MendesOnca) December 9, 2021
वीडियो में लिखे गए कैप्शन से मालूम पड़ता है कि शख्स ने कार के इंजन से हेलिकॉप्टर बना दिया. वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर यह वीडियो @MendesOnca नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, ‘इंसान हर उस काम को कर सकता है जिसका वह सपना देखता है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved