img-fluid

कम दाम में मिल रहे हैं कमाल के हेलमेट, कीमतें आपको कर देगी हैरान

June 14, 2022

नई दिल्ली। बाइक (Bike) या स्‍कूटी (Scooty) चलाते समय अपनी सुरक्षा सबसे ज्‍यादा जरूरी होती है। इसलिए आज हम यहां पर हेलमेट का शानदार कलेक्‍शन लेकर आए हैं। जिसे पुरुष और महिला दोनों ही पहनकर सेफ्टी के साथ बाइक या स्‍कूटी चला सकते हैं। ये सभी बेहद ही मजबूत प्‍लास्‍टिक से बनाए गए हैं। जो जल्‍दी नहीं टूटेंगे। इन्‍हें पहनकर आपको आराम और चेहरे को धूल-धुएं से सेफ्टी मिल सकती है। यहां दिए गए हेलमेट में ओपन फेस और कवर फेस वाले हैं।


यह बेहद ही बढ़िया क्‍वलिटी के ओपन Face Helmet है। जिसका मटेरियल ABS हार्ड प्‍लाटिक सेल से बनाया गया है। जो बाइक चलाते हुए आपको सेफ रख सकता है। यह हेलमेट ISI द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसका वजन बेहद ही लाइटवेट है। इसमें स्‍मॉल, मीडियम और लार्ज साइज का ऑप्‍शन मिल जाएगा। यह ABS हार्ड प्‍लास्‍टिक के मटेरियल से बना बेहद ही मजबूत हेलमेट है। जो आपके पूरे फेस को कवर करेगा।  इस हेलमेट को पहनकर आप बाइक से लॉन्‍ग ड्राइव पर जा सकते हैं। साथ ही बाइक चलाते समय यह आपको पूरी तरह सेफ रख सकता है।

Share:

पैगम्बर टिप्पणी विवाद के बाद भारत पर 70 साइबर हमले, अकेले महाराष्ट्र में 50 वेबसाइटें प्रभावित

Tue Jun 14 , 2022
नई दिल्‍ली । पैगम्बर टिप्पणी विवाद (Prophet’s Comment Controversy) के बाद भारत की लगभग 70 निजी और सरकारी वेबसाइटों (private and government websites) पर अंतर्राष्ट्रीय साइबर (international cyber) हमला हुआ है। अकेले महाराष्ट्र (Maharashtra) में 50 से ज्यादा वेबसाइटें प्रभावित हुई हैं। हैक्टिविस्ट समूह ड्रैगनफोर्स मलयेशिया द्वारा संचालित साइबर अटैक्स में ऑनलाइन प्लेटफार्मों के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved