img-fluid

Whatsapp पर आया कमाल फीचर, एक साथ जुड़ सकेंगे 1,000 से ज्यादा लोग

October 10, 2022

नई दिल्ली। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर लगातार नए फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलता है और अब इसके ग्रुप मेसेजिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पहले एक ग्रुप में केवल 256 मेंबर्स की शामिल किए जा सकते थे, जबकि अब अधिकतम मेंबर्स की संख्या बढ़ाकर 512 कर दी गई है। नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि ग्रुप मेंबर्स की संख्या एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है और पहले के मुकाबले दोगुनी होने वाली है।

अन्य मेसेजिंग ऐप्स के मुकाबले व्हाट्सऐप ग्रुप्स में कम मेंबर्स शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि, नए बदलाव के बाद यह अंतर खत्म होने जा रहा है। सामने आया है कि जल्द व्हाट्सऐप के एक ग्रुप में 1,024 मेंबर्स तक जुड़ पाएंगे और इस नई लिमिट की टेस्टिंग की जा रही है। इस तरह एकसाथ हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकेगा और ग्रुप मेसेजिंग अनुभव कहीं बेहतर होने वाला है।

बीटा वर्जन में टेस्टिंग कर रहा है व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo के मुताबिक, मेटा की ओनरशिप वाली ऐप मौजूदा 512 पार्टिसिपेंट्स की ग्रुप लिमिट्स में बदलाव की टेस्टिंग कर रही है। अब एडमिन्स को एक ग्रुप में 1,024 तक मेंबर्स शामिल करने का विकल्प दिया जा रहा है। यह फीचर बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और चुनिंदा बीटा यूजर्स को इस फीचर का फायदा मिल रहा है।


नहीं ले सकते ‘व्यू वन्स’ फीचर का स्क्रीनशॉट
बेहतर प्राइवेसी देते हुए व्हाट्सऐप ने अपने व्यू वन्स फीचर में बदलाव किया है। अब तक व्यू वन्स फीचर के साथ भेजे गए फोटोज या वीडियोज के स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकते थे। अब यूजर्स किसी व्यू वन्स मेसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते और उन्हें यह विकल्प मिलना बंद हो गया है। यानी कि व्यू वन्स के साथ भेजी गईं मीडिया फाइल्स पर बेहतर प्राइवेसी यूजर्स को मिलेगा।

‘प्रीमियम’ सब्सक्रिप्शन टेस्ट कर रहा व्हाट्सऐप
कई एडवांस्ड फीचर्स का फायदा चुनिंदा यूजर्स को देते हुए व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए एक प्रीमियम सेवा की टेस्टिंग भी की जा रही है। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवा का फायदा व्हाट्सऐप पर छोटे-बड़े बिजनेसेजेस को मिलेगा, जिससे वे ज्यादा ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Share:

तमाम राजनीतिक नेताओं ने शोक जताया मुलायम सिंह यादव के निधन पर

Mon Oct 10 , 2022
नई दिल्ली । मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर (On the Death) तमाम राजनीतिक नेताओं (All Political Leaders) ने शोक जताया (Mourn) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों , कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved