• img-fluid

    WhatsApp पर आया गजब का फीचर! अब से नया मैसेज आने पर भी नहीं दिखेगा, जानें कैसे

  • July 28, 2021

    नई दिल्ली. वॉटट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल भला आज के समय में कौन नहीं करता होगा. हम में से हर कोई वॉटट्सऐप पर अपना काम कर रहे हैं. अब यह सिर्फ संवाद तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि आज के समय में घर के जरूरी कामों से लेकर ऑफिस के कामकाज समेत कई जरूरी कार्य हम इसी ऐप के जरिए कर रहे हैं. ऐसे में WhatsApp का हर अपडेट हमारे के लिए जानना बेहद जरूरी हो गया है.

    वॉटट्सऐप ने अपने ऐप में नया फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से आप अनजान लोगों से दूर रह सकेंगे. यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो किसी व्यक्ति की पर्सनल चैट को छुपाकर रखना चाहते हैं. WhatsApp ने आर्काइव्ड चैट फीचर (WhatsApp Archived Chats) को रोलआउट कर दिया है.

    आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में…
    जानें कैसे काम करेगा यह फीचर?
    WhatsApp ने मंगलवार को अपने आर्काइव्ड चैट (WhatsApp Archived Chats) सेटिंग्स फीचर बदलाव किया है. यानी अब आप इसे एनेबल करके नए मैसेज को हाइड सकते हैं. नया फीचर आने के बाद आप आर्काइव्ड चैट में कोई नया मैसेज आता भी है तो भी चैट्स आर्काइव ही रहेंगी. बता दें पहले जैसे ही आर्काइव चैट में कोई नया मैसेज आता था तो वो अनआर्काइव हो जाती थीं. अब आपको मौका वॉटट्सऐप मौका दे रहा है कि अब उस चैट से कोई नया मैसेज आने पर भी वो आपको नहीं दिखेगा.


    कंपनी ने यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए एक खास फीचर रोल आउट किया है. कंपनी के मुताबिक, कई यूजर्स यह डिमांड कर रहे थे कि नया मैसेज आने पर आर्काइव चैट मेन चैट लिस्ट में आ जाती है जबकि उसे आर्काइव फोल्डर में ही होना चाहिए. ऐसे में अब उन्हें राहत मिलेगी.

    जानें कैसे करें Archive चैट?
    सबसे पहले आपको चैट टैब पर जाना होगा, उस चैट को टैप करके रखें जिसे आप छिपाना चाहते या आर्काइव करना चाहते हैं. इसके बाद वहां होल्ड करने पर आपको आर्काइव आइकन मिलेगा. अगर आप iPhone यूजर्स हैं तो आप चैट को बाईं ओर स्लाइड करके वहीं आर्काइव ऑप्शन ढूंढ सकते हैं.

    Share:

    बृहस्पति की वक्री चाल से इन राशि के जातको को हो सकता है नुकसान, जानें आपकी राशि तो नही शामिल

    Wed Jul 28 , 2021
    देवगुरु बृहस्पति इस समय कुंभ राशि में वक्री चाल चल रहे हैं। यानी कि देवगुरु बृहस्पति इस समय उल्टी चाल चल रहे हैं। देवगुरु बृहस्पति 14 सितंबर तक कुंभ राशि में वक्री चाल (retrograde motion) चलेंगे। इसके बाद गुरु मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे। देवगुरु बृहस्पति (Devguru Brihaspati) की उल्टी चाल कुछ राशियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved