नई दिल्ली (New Delhi) । वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एक के बाद एक कमाल के फीचर (feature) देखने को मिल रहे हैं. एक बार फिर वॉट्सऐप अपना नया फीचर लेकर हाजिर होने वाली है. यह फीचर स्टेटस अपडेट से जुड़ा है, जिसका इंतजार यूजर्स को काफी समय से था. जानकारी के मुताबिक, इस फीचर में कंपनी अब यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट के अनसीन अपडेट (unseen update) का नोटिफिकेशन (Notification) देगी.
हर बार की तरह इस बार भी WABetainfo ने फीचर के बारे में जानकारी देते हुए इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस अपडेट को वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड के 2.24.8.13 वर्जन में देखा गया है. यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. स्क्रीनशॉट में साफ तौर पर दिखाया गया है कि किसी कॉन्टैक्ट के अनसीन अपडेट का नोटिफिकेशन यूजर के पास आ जाएगा. इस फीचर की खूब चर्चा हो रही है. माना ये भी जा रहा है कि यह वॉट्सऐप स्टैटस टैग का हिस्सा है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.8.13: what's new?
WhatsApp is working on a notification feature for status updates, and it will be available in a future update!https://t.co/1cupDX5oLq pic.twitter.com/tTJ6nZmVst
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 5, 2024
इस स्टेटस अपडेट से जुड़ा हो सकता है नया फीचर
इससे पहले एक नये फीचर को लेकर जानकारी दी गई थी कि जल्द वॉट्सऐप यूजर्स कॉन्टैक्ट्स को भी अपनी स्टोरी या स्टेटस पर एड कर सकेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी के साथ स्टेटस लगा रहे हैं तो उस शख्स को भी अपने स्टेटस पर टैग कर सकते हैं. यह फीचर ठीक उसी तरह होगा, जैसा कि पहले से इंस्टाग्राम और फेसबुक में है. आप अपने स्टेटस में जिसे भी टैग करेंगे, उस शख्स को टैग होने का नोटिफिकेशन भी मिलेगा.
फीचर में मिल सकता है कस्टमाइजेशन का ऑप्शन
माना जा रहा है कि नया स्टेटस अपडेट नोटिफिकेशन फीचर यूजर को स्टेटस अपडेट में टैग होने पर नोटिफाइ करेगा. स्टेटस अपडेट नोटिफिकेशन्स के लिए कंपनी कस्टमाइजेशन भी दे सकती है, जिसमें यूजर उन कॉन्टैक्ट्स को भी सेलेक्ट कर सकेंगे, जिनके स्टेटस अपडेट का नोटिफिकेशन वो पाना चाहते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved