img-fluid

पाकिस्तान में नीलामी की गजब शर्त:पैगंबर पर दो वचन, तब देंगे भूखंड

  • April 18, 2025

    लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मरियम नवाज सरकार (Maryam Nawaz government) ने वाणिज्यिक भूखंडों (Commercial Plots) की नीलामी के लिए एक विज्ञापन जारी किया जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अहमदिया अल्पसंख्यक इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। सरकार के इस कदम की अहमदिया समुदाय के एक संगठन ने कड़ी निंदा की। कई राष्ट्रीय दैनिकों में प्रकाशित विज्ञापन में प्रांत के झांग, चिनियट और चिनाब नगर क्षेत्रों में वाणिज्यिक भूखंडों की नीलामी के लिए जनता को आमंत्रित किया गया है और कहा गया है कि ‘‘अहमदियों को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं है।’’



    विज्ञापनों में कहा गया है, ‘‘नीलामी में भाग लेने वालों को यह वचन देना होगा कि वे पैगंबर मोहम्मद के ही अंतिम पैगंबर होने में विश्वास रखते हैं। इसके अलावा, जो मुसलमान भूखंड की बोली जीतने में सफल होते हैं, उन्हें भविष्य में अहमदियों को इसे बेचने की अनुमति नहीं होगी।’’

    जमात-ए-अहमदिया ने की आलोचना

    अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान (जेएपी) ने सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की कड़ी निंदा की है। जेएपी ने कहा, ‘‘पंजाब हाउसिंग एंड टाउन प्लानिंग एजेंसी द्वारा अहमदिया लोगों को भूखंडों की नीलामी में भाग लेने से वंचित किया जा रहा है। यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में सरकारी स्तर पर उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार जारी है।’’ संगठन ने कहा कि यह पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है।

     

    क्या है अहमदिया अल्पसंख्यक मुसलमान

    बता दें कि अहमदिया अल्पसंख्यक मुसलमान पाकिस्तान में हाशिए पर जी रहे हैं। यह समुदाय सुन्नी मुस्लिमों की सब-कैटेगरी है, जो खुद को मुसलमान तो मानता है, लेकिन मोहम्मद साहब को आखिरी पैगंबर नहीं मानता। ये समुदाय यकीन करता है कि उनके गुरु यानी मिर्जा गुलाम अहमद, मोहम्मद के बाद नबी (दूत या मैसेंजर) हुए थे। वहीं पूरी दुनिया में इस्लाम को मानने वाले लोग पैगंबर मोहम्मद को ही आखिरी पैगंबर मानते हैं। यही वजह है कि अहमदिया मुस्लिम बाकियों से अलग माने जाते हैं।

    Share:

    बांग्लादेश ने 1971 के नरसंहार के लिए पाकिस्तान से की माफी और 4.3 अरब डॉलर मुआवजे की मांग

    Fri Apr 18 , 2025
    इस्लामाबाद/ढाका. बांग्लादेश (Bangladesh) ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ 15 वर्षों के बाद हुई द्विपक्षीय वार्ता (Bilateral talks) में ऐतिहासिक अनसुलझे मुद्दों को उठाया. दोनों देशों के विदेश कार्यालय के बीच हुई इस बैठक के दौरान, बांग्लादेश ने 1971 के मुक्ति संग्राम (Liberation War) के दौरान पाकिस्तान से उसकी सेना द्वारा बांग्लादेशियों (तबके पूर्वी पाकिस्तान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved