इस सप्ताह, एण्डटीवी के शोज ‘बाल शिव‘, (Bal Shiva) ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के किरदार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये अपना भेष बदलेंगे। एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ की कहानी के बारे में बताते हुये देवी पार्वती ने कहा, ‘‘बाल शिव और त्रिदेवी एकाम्ब्रेश्वर मंदिर के रास्ते पर हैं, जब ताड़कासुर (Kapil nirmal) पृथ्वी मणि पाने के लिये उन पर हमला कर देता है, हालांकि, बाल शिव अपने त्रिशूल की मदद से इस हमले को रोक देते हैं, लेकिन अजामुखी (सृष्टि माहेश्वरी) अपने साथ मणि को लेकर भाग जाती है, जिससे बाल शिव और त्रिदेवी परेशान हो जाते हैं। नारद (Praneeth Bhatt) बाल शिव को अरूणाचलेश्वर मंदिर की कहानी सुनाते हैं और इस बार ताड़कासुर अग्नि से हमला करता है, जिससे कुछ श्रद्धालु आग में फंस जाते हैं। इस बीच, दूसरी शक्ति मणि प्रकट होती है और अजामुखी उसे लेने पहुंचती है।
शक्ति मणि लेने से उसे रोकने के लिये, देवी पार्वती उसी तरफ बढ़ती हैं, लेकिन भक्तों को आग में फंसा हुआ देखकर उनकी मदद करने के लिये रूक जाती हैं। अजामुखी एक बार फिर से कामयाब हो जाती है और शक्ति मणि को अपने साथ ले जाती है। ताड़कासुर तीसरी शक्ति मणि को जम्बुकेश्वर मंदिर में मायावी दर्पण से प्रकट होते हुये देखता है और अजामुखी को वह मणि लाने के लिये भेजता है। अजामुखी भेष बदलकर मंदिर में घुस जाती है और नारद उसे ऐसा करते हुये देख लेते हैं। अजामुखी एक बार फिर वह मणि हासिल करने में सफल हो जाती है और चौथी शक्ति मणि उसे सौंपती है। ताड़कासुर उसे आखिरी मणि यानी कि आकाश तत्व मणि लाने के लिये कहता है, ताकि भस्मासुर और कई अन्य शक्तियों के साथ महासुर का जन्म हो सके। क्या वह कामयाब हो पायेगी?
हालात उस समय बेकाबू हो जाते हैं, जब कुछ गुंडे अपने फायदे के लिये हप्पू को अगवा कर लेते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि हप्पू इस स्थिति से खुद को कैसे बाहर निकालेगा और गुंडों को समझायेगा कि वह कोई सुपरहीरो नहीं है।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘सभी लोगों को पता चलता है कि सुरेश कबाड़ी वाला ने मॉडर्न कॉलोनी को खरीद लिया है। अपने घरों को वापस पाने के लिये विभूति (आसिफ शेख) और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) सुरेश कबाड़ी वाला को अपने घर लौटाने के लिये मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह इसके लिये एक शर्त रखता है। वह उनसे क्विट गेम में भाग लेने और जीतने के लिये कहता है। इस गेम में जीतना हर किसी के लिये वैसे भी बेहद मुश्किल है, लेकिन इसमें एक समय ऐसा भी आता है, जब अनीता भाबी (विदिशा श्रीवास्तव) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) को एक-दूसरे से लड़ना होगा। हालांकि, वे सुरेश कबाड़ी वाला को हरा देते हैं और उसे जेल भिजवा देते हैं। यह उस समय और भी मुश्किल हो जाता है जब विभूति को अंगूरी से राखी बंधवाने के लिये कहा जाता है और तिवारी को अनीता से राखी बंधवानी होगी। विभूति और तिवारी इस मुश्किल से कैसे बाहर आयेंगे?‘‘
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved