img-fluid

संसद में दिखी अखिलेश-डिंपल के बीच गजब केमिस्ट्री, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

June 27, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। अब अखिलेश और डिंपल (Akhilesh and Dimple) दोनों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक साथ जीतकर संसद पहुंचे हैं। 18वीं लोकसभा का सत्र का आगाज हो चुका है। सदन में इस दौरान लोकसभा में देशभर से पति-पत्नी की ये एकमात्र जोड़ी, जो जीतकर संसद पहुंची, वो भी सुर्खियां बटोर रही है। सदन में अखिलेश यादव जहां सबसे पहली पंक्ति में बैठे थे, वहीं डिंपल यादव दूसरी कतार में ठीक उनके पीछे बैठी दिखीं। संसद में दोनों की केमिस्ट्री से जुड़ी तस्वीरों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।


संसद के पहले दिन कार्यवाही के बाद संसद भवन में दिग्गज नेता एक दूसरे से मुलाकात करते दिखे। इस दौरान कैमरे में कैद हुई एक तस्वीर चर्चा में है। ये है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की। इस दौरान सांसद अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल की गजब की कमेस्टेरी दिखी।

दरअसल, पत्नी डिंपल यादव उनके बाईं ओर तो उनके दाहिनी तरफ फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद हमेशा खड़े रहे। लोकसभा के अंदर भी दोनों पहली लाइन में साथ साथ बैठे। बता दें कि इससे पहले दोनों विधायक थे। यूपी विधानसभा में भी अखिलेश और अवधेश साथ-साथ ही बैठते थे।

अखिलेश यादव आमतौर सदन में कुर्ता पायजामा और काले रंग की सदरी पहनते हैं। उन्होंने इस बार हल्के गुलाबी रंग का गमछा हमेशा अपने कंधे पर रखा। समाजवादी पार्टी के सांसदों की टोली जब संसद भवन पहुंची तो सबके गले में यही गमछा था। दिलचस्प ये रहा कि डिंपल यादव ने भी ये गमछा अपने गले में डाल रखा था।

Share:

मालदीव: भारत हमारे लिए सबसे अहम, मुइज्जू के मंत्री ने चीन में की तारीफ

Thu Jun 27 , 2024
बीजिंग: मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) भले ही चीन (China) की गुलामी पर उतर आए हैं. वह भारत से अधिक चीन को तवज्जो दे रहे हैं. मगर उनका एक मंत्री अब भी भारत (India) को ही अपना अहम साथी मानता है. उन्हें पता है कि भारत ने मालदीव के लिए क्या-क्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved