img-fluid

अजब-गजब मामला : लाखों की शराब पी गए चूहे ! SI और मुंशी सस्पेंड

March 29, 2021

एटा । एटा जिले (Eta District) के कोतवाली देहात के मालखाने में बंद 30 लाख रुपये की शराब (Alcohol) गायब होने के मामले में थाना प्रभारी और मुंशी के खिलाफ उसी थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शराब की यह खेप तस्करों से बरामद की थी. इसके बाद से शराब की 1400 पेटियां थाने के मालखाने में बंद थीं.

निरीक्षण में शराब की 1400 पेटियां कम मिलीं
जिलाधिकारी विभा चहल ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने और एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कोतवाली देहात का निरीक्षण किया था. इस दौरान वहां कई गड़बड़ियां पाई गई थीं. जांच करने पर पता चला कि मालखाने से 30 लाख रुपये मूल्य की शराब (Alcohol) की 1,400 पेटियां कम थीं. इसके साथ ही थाने में उपलब्ध हथियारों की कुल संख्या भी उन्हें भेजी गई रिपोर्ट से कम निकली.


चूहे कुतर गए शराब की 1400 पेटियां
डीएम ने बताया कि इस मामले की जांच डीएसपी अलीगंज विकास कुमार से कराई गई. दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया लेकिन वे नहीं आए. इसी बीच दोनों ने कोतवाली के जनरल डयूटी रजिस्टर में दर्ज कर दिया कि शराब (Alcohol) की 1400 पेटियां चूहों ने कुतर डाली. इस मामले में डीएसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी इंद्रेश कुमार और मालखाने के मुंशी रिशाल सिंह के खिलाफ उन्ही की कोतवाली में केस दर्ज किया गया.

थानाध्यक्ष और मुंशी के खिलाफ केस दर्ज
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कोतवाली प्रभारी और मुंशी को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि निलंबन से पहले दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था लेकिन वे नहीं आए. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से थानाध्यक्ष और मुंशी थाने से गायब हैं.

Share:

टी स्‍टॉल पर लिखा था सैफ चाय वाला, Sara Ali Khan ने फोटो खींच लगाया स्‍टेटस

Mon Mar 29 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने परिवार से कितना करीब हैं ये उनकी पोस्ट देखकर पता चल जाता है. सारा का रिश्ता सौतेली मां करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ भी काफी अच्छा है. यही नहीं, वो अपने पिता के साथ भी अक्सर नजर आती हैं. अब सारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved