• img-fluid

    BSF का हैरतअंगेज कारनामा, 2 मिनट में 8 जवानों ने जीप के पुर्जे-पुर्जे खोलकर दोबारा जोड़े, देंखे वीडियो

  • April 10, 2022

    नई दिल्ली । 2 मिनट के अंदर आप अपनी गाड़ी (Vehicle) का पंचर तक नहीं जुड़वा सकते और बीएसएफ (BSf) के जवानों ने एक चलती-फिरती जीप (Jeep) के पुर्जे-पुर्जे अलग करके उसे फिर से जोड़कर दिखा दिया. ये हैरतअंगेज कारनामा सीमा सुरक्षा बल के 8 जवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में करके दिखाया. इस पर कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ गृह मंत्री ने भी तालियां बजाकर हौसला अफजाई की. सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को देखकर बीएसएफ जवानों की वाहवाही कर रहे हैं.


    बीएसएफ के ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया गया है. यह राजस्थान में बीएसएफ के एक कार्यक्रम का है. कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह मंच पर मौजूद थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीएसएफ की ‘सीमा प्रहरी’ के 8 जवान एक जिप्सी ‘चेतक’ में बैठकर मंच के सामने आते हैं. रास्ते के बीच में बनी एक बाधा के आगे आकर रुक जाते हैं.

    घड़ी में सेकंड्स और मिली सेकंड्स के नंबर तेजी से चलने लगते हैं और उसी फुर्ती के साथ बीएसएफ जवान भी काम में जुट जाते हैं. सभी जिप्सी से एकसाथ उतरते हैं और जिप्सी के बोनट, गेट, इंजन, टायर, पूरी सिटिंग बॉडी और चेसिस को एक-एक करके अलग (डिस्मेंटल) कर देते हैं. जिप्सी के इन सभी पार्ट्स को उठाकर वे बाधा के दूसरी तरफ ले जाकर रख देते हैं. इस काम में उन्हें लगभग एक मिनट लगता है.

    इसके बाद दूसरी तरफ जाकर जीप को फिर से असेंबल करने का काम शुरू होता है. पहले चारों पहियों पर चेसिस को रखते हैं. उसके बाद इंजन को रखा जाता है. कुछ जवान इंजन को कसने में जुट जाते हैं. फिर सभी जवान दौड़कर जीप की बॉडी को उठाकर लाते हैं और चेसिस पर फिट कर देते हैं. दरवाजों और बाकी चीजों को भी लगाकर जिप्सी को पहले जैसा बना दिया जाता है. उसके बाद जीप को चलाकर जवान आगे बढ़ जाते हैं.

    बीएसएफ के 8 जवान 2 मिनट से भी कम समय में इस पूरे काम को कर डालते हैं. उनका ये हैरतअंगेज कारनामा देखकर वहां मौजूद लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं और मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है. दरअसल, बीएसएफ जवान इस वीडियो के जरिए मैसेज देते हैं कि किसी तरह की बाधा आने पर वह कितनी जल्दी किसी गाड़ी को खोलकर और फिर से असेंबल करके अपना रास्ता बना सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

    Share:

    दिल्ली में गर्मी ने पिछले 72 साल के रिकॉर्ड तोड़े, सावधानी का अलर्ट जारी

    Sun Apr 10 , 2022
    नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली (Delhi,) में अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी (Delhi Highest Temperature )ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, जिसने अप्रैल (April) में अधिकतम तापमान ( Highest Maximum Temperature) का पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved