img-fluid

AI फीचर का कमाल, हर यूजर पर चलेगा इस Samsung फोन का जादू

May 06, 2024

मुंबई (Mumbai)। सैमसंग (Samsung) ने इस साल की शुरुआत में अपनी Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। इस सीरीज के हैंडसेट जबर्दस्त प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं। सैमसंग ने हमें इस सीरीज के टॉप एंड फोन यानी Galaxy S24 Ultra को रिव्यू करने का मौका दिया।

हमारे पास फोन का 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आया था। इस फोन में धांसू AI फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में कंपनी जबर्दस्त कैमरा सेटअप और डिस्प्ले भी ऑफर कर रही है। सैमसंग के इस फोन को खूब इस्तेमाल किया और इसके हर फीचर को चेक किया है। अब हम आपके लिए इसका एक लॉन्ग टर्म डीटेल्ड रिव्यू लाए हैं। तो चलिए डीटेल में जानते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में क्या कुछ है खास।

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का डिजाइन किसी को भी एक बार में पसंद आ जाएगा। हालांकि, यह दिखने में गैलेक्सी S23 अल्ट्रा से ज्यादा अलग नहीं है। कंपनी ने ऐपल की तरह इस फोन में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इससे यह फोन और ज्यादा प्रीमियम बन जाता है। फोन का सैटिन फिनिश ग्रिप को बेहतर करने का काम करता है। डिवाइस का बैक पैनल फ्रॉस्टेड लुक वाला है। फोन में कंपनी 6.82 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दे रही है। इस डाइनैमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले की क्लैरिटी कमाल की है।

यह फ्लैट डिस्प्ले 505 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। फोन में कंपनी ने जिस ग्लास का इस्तेमाल किया है, वह चमकीली धूप में भी बेहद कम रिफ्लेक्शन देता है। इससे फोन को दिन की तेज रोशनी में यूज करने में कोई परेशानी नहीं होगी। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दे रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो फोन का डिस्प्ले कॉन्टेंट देखने और गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट है। S24 अल्ट्रा के बेजल S23 अल्ट्रा से थोड़े ज्यादा स्लिम हैं, जो इस फोन को काफी शार्प लुक देते हैं। यह डिजाइन पर्सनली हमें काफी पसंद आया।

सैमसंग का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे रही है। यह कॉन्फिगरेशन फोन को बेहद स्मूद बनाता है। इसमें हमें मल्टी टास्किंग करने में कोई परेशानी नहीं हुई। क्वालकॉम ने इस फोन की ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पर भी काफी काम किया है। यह फोन हमें काफी फास्ट और रिस्पॉन्सिव लगा। यह फोन हर यूजर को एआई परफॉर्मेंस बूस्ट का अहसास कराएगा।



इसमें ऐप और गेम फटाफट लोड हो जाते हैं। मल्टी-टास्किंग के दौरान बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स के कारण फोन गर्म नहीं होता क्योंकि इसमें बड़े वेपर चैंबर दिए गए हैं। गेमिंग के लिए भी सैमसंग का यह प्रीमियम डिवाइस बेस्ट है। हमने इस पर BGMI के साथ कई दूसरे हेवी ग्राफिक्स वाले गेम को खेला। गेमिंग के लिहाज से इस फोन नें आपको कोई समस्या नहीं होगी। खास बात है कि लंबे गेमिंग सेशन के बाद भी फोन ज्यादा हीट नहीं होता। सैमसंग का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

नया ओएस कई नए फीचर्स से लैस है, जिसमें सबसे खास गैलेक्सी एआई है। कंपनी इस फोन में गूगल का सर्कल टू सर्च फीचर भी दे रही है। यह काफी शानदार काम करता है। इस फीचर तो आप होम बटन प्रेस करके ऐक्टिवेट कर सकते हैं। गैलेक्सी एआई फोटो एडिटिंग के लिए भी कई कमाल के टूल ऑफर करता है। इसकी मदद से यूजर ऑबजेक्ट को इरेज, री-कंपोज और रीमास्टर कर सकते हैं।

फोन का जेनरेटिव एआई फीचर इमेज बैकग्राउंड को सही करने में मदद करता है। यह फीचर काफी सही तरीके से काम करते हैं, लेकिन अभी भी इसमें सुधार की गुंजाइश है। फोन का लाइव ट्रांसलेट फीचर इसकी यूएसपी है। यह फीचर यूजर्स को फोन कॉल के दौरान टू-वे रियल-टाइम ट्रांसलेशन ऑफर करता है। यह फीचर ऑन-डिवाइस एआई पर बेस्ड है और इसीलिए आपको प्राइवेसी की चिंता भी नहीं होगी। फोन में एआई चैट असिस्ट फीचर भी है, जो हमें बड़े काम का लगा क्योंकि यह ट्रांसलेशन, ग्रामर और लिखने के दौरान सही ऑटोमेटेड सजेशन देता है। फोन के S Pen में आपको कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। फोन का चौथा रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है, जो 5X जूम के साथ आता है और ज्यादा डीटेल के लिए 12 मेगापिक्सल के pixel binned शॉट्स कैप्चर करता है। फोन का 10 मेगापिक्सल वाला टेलिफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ शानदार क्वॉलिटी के साथ फोटो कैप्चर करता है।

200 मेगापिक्सल वाले मेन कैमरा की क्वॉलिटी बेहद शानदार है। इसका डाइनैमिक रेंज जबर्दस्त है और यह हमे काफी पसंद आया। इस कैमरे से लिए गए फोटो के कलर्स बिल्कुल नैचुरल लगते हैं। यह कैमरा डेलाइट के साथ ही रात में भी शानदार फोटो कैप्चर करता है। लोलाइट में फोन वाइड OIS की मदद से नाइट मोड में लिए गए फोटो की क्वॉलिटी भी हमें अच्छी लगी क्योंकि यह डीटेल और कलर्स को काफी सही तरीके से कैप्चर करता है।

सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी सैमसंग का यह फोन बेस्ट है। इसमें दिए गए प्राइमरी रियर कैमरे से आप 30fps पर 8K रेजॉलूशन वाले वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। प्राइमरी कैमरा की खास बात है कि यह 120fps पर 4k स्लो-मो वीडियो भी शूट करता है। फोन से यूजर HDR10+ वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं। फोन में दिए गए सभी कैमरा वीडियो स्टेबिलाइजेशन ऑफर करते हैं।

कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। फोन में दी गई यह बैटरी नॉर्मल यूज में आराम से दिन भर चल जाती है। वहीं, हेवी गेमिंग और इंटरनेट यूज पर इसे 2 बार चार्ज करने की जरूरत पड़ जाती है। फोन में दी गई फास्ट चार्जिंग से बैटरी करीब डेढ़ घंटे में फुल चार्ज होती है।
सैमसंग का यह प्रीमियम फोन हर मामले में बेस्ट कहा जा सकता है। इसमें आपको शानदार कैमरा सेटअप के साथ तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा। फोन में दिया गया गैलेक्सी एआई हर यूजर को पसंद आएगा। फोन रियल टाइम ऑन कॉल ट्रांसलेशन का जबर्दस्त फीचर भी दिया गया है। कुल मिलाकर कहा जाए, तो अगर यह फोन आपके बजट में है, तो आप इसे बेझिझक ऑर्डर कर सकते हैं।

Share:

T20 World Cup पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान से मिली धमकी

Mon May 6 , 2024
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 का आगाज अगले महीने 2 जून से होने जा रहा है। आईसीसी (ICC) का यह मेगा इवेंट इस साल वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका (America) में खेला जाना है। दोनों ही देश इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए तैयारियों में पूरे जोरो-शोरो से लगे हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved