img-fluid

Amazfit Zepp Z स्मार्टवॉच भारत में हूई लॉन्‍च, आप भी जान लें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

July 17, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Amazfit ने भारतीय बाजार में तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर Amazfit ने अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit Zepp Z पेश की है। भारतीय बाजार में अमेजफिट के ऑनलाइन पार्टनर Amazon, Flipkart, Myntra और Nykaa हैं, जबकि ऑफलाइन पार्टनर्स में रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, वॉलमार्ट और विजय सेल्स आदि के नाम शामिल हैं। Amazfit को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टवॉच ब्रांड 2020 और Amazfit Bip S को सर्वश्रेष्ठ किफायती वियरेबल 2020 घोषित किया गया है।

भारतीय बाजार में तीन साल पूरे होने के मौके पर दक्षिण एशिया के Amazfit निदेशक जैकब ने कहा, “स्मार्टवॉच ने वाकई बाजार को बदला है। लोग या तो ऐसी घड़ी चाहते हैं जो केवल समय दिखाने से ज्यादा काम करे या उन्हें फिट रहने में मदद करे। हम अपने यूजर्स को ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध कराते हैं जो उनकी गोपनीयता को समझता है और बिना किसी दखल के दिनभर उनकी मदद करता है।अमेजफिट ने अपने अनुकरणीय डिजाइन के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय डिजाइन पुरस्कार जीते हैं।”

Zepp Health 20 जुलाई 2021 को Zepp Z को भारत में लॉन्च कर रहा है। इसकी बैटरी को लेकर 15 दिनों के बैकअप का दावा है। इसके अलावा सभी तरह के फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ भी आपको प्रीमियम डिजाइन मिलेगी। Amazfit Zepp Z की डिजाइन पॉलिश किए गए टाइटेनियम मिश्र धातु की है। इसके अलावा इस पर एनटीसी नैनोटेक कोटिंग है जो इसे खरोंच से बचाता है।


इसके साथ आपको ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलेगी और 50 से अधिक वॉच फेस का भी सपोर्ट मिलेगा। वॉच फेस के तौर पर आप अपनी तस्वीरों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस वॉच में BioTracker PPG और OxygenBeats के लिए SpO2 सेंसर है। इसमें स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Amazfit Zepp Z  को 5 एटीएम की रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि यह वॉच 50 मीटर तक गहरे पानी में जाने पर भी खराब नहीं होगी। सबसे खास बात यह है कि Amazfit Zepp Z  में इन-बिल्ट जीपीएस दिया गया है।

Amazfit Zepp Z  में 1.39 इंच की बड़ी AMOLED कलर डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला 3 रीइन्फोर्स्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। इसमें बिल्ट-इन एलेक्सा का भी सपोर्ट है। 40 ग्राम के हल्के वजन के साथ फुल चार्ज होने पर 15 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा। Amazfit Zepp Z की कीमत 25,999 रुपये है और इसे 20 जुलाई से खरीदा जा सकेगा।

Share:

बिहार के पश्चिमी चंपारण में spurious liquor से आठ और लोगों की मौत, अब तक 16 मौतें

Sat Jul 17 , 2021
बेतिया। पश्चिम चम्पारण में लौरिया प्रखंड के देउरवा गांव, रामनगर प्रखंड के जोगिया एवं बगही गांव में कथित जहरीली शराब से आज आठ और लोगों की मौत (Eight more people died today due to spurious liquor)  हो गई। इस प्रकार मौत का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है। इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved