img-fluid

Amazfit ने भारत में लॉन्‍च की तगड़ी स्‍मार्टवाच, 20 दिन तक चलेगी बैटरी, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

March 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Amazfit ने गुरुवार को भारतीय मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच अमेजफिट जीटीआर मिनी (Amazfit GTR Mini) को लॉन्च कर दिया है। वॉच को 1.28 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार, अमेजफिट जीटीआर मिनी के साथ पावरफुल फीचर, स्टाइलिश और प्रीमियम (Powerful Features, Stylish and Premium) लुक दिया गया है। इसमें 20 दिनों की बैटरी लाइफ और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं अमेजफिट जीटीआर मिनी की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…

Amazfit GTR Mini की कीमत
अमेजफिट जीटीआर मिनी को मिडनाइट ब्लैक, मिस्टी पिंक और ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टवॉच को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।


Amazfit GTR Mini की स्पेसिफिकेशन
अमेजफिट जीटीआर मिनी के साथ कॉम्पैक्ट साइज मिलता है। वॉच में 1.28 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। वॉच के साथ राउंड डायल मिलता है। वॉच में स्टेनलेस स्टील फ्रेम है, जो कि प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। अमेजफिट जीटीआर मिनी के साथ स्विमिंग, साइकिलिंग और वाकिंग जैसे 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है।

वहीं वॉच के साथ अधिक विभिन्न स्पोर्ट्स के लिए डाटा को ट्रैक किया जा सकता है और यूजर्स वर्कआउट करने के बाद की रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। वॉच में वाटर रेजिस्टेंट के लिए 5 एटीएम की रेटिंग मिली है। यानी वॉच को स्विमिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Amazfit GTR Mini के साथ आउटडोर रनिंग, आउटडोर साइकिलिंग तथा अन्य वर्कआउट सहित सात प्रकार के व्यायामों की स्मार्ट रिकग्निशन की सुविधा मिलती है। वॉच के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंट, स्ट्रेस लेवल मैपिंग, SpO2 यानी ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग जैसे कई हेल्थ ट्रैकिंग का सपोर्ट मिलता है।

स्मार्टवॉच के साथ जीपीएस ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलती है। कंपनी के अनुसार, वॉच पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है, जो लगभग 100 फीसदी सिग्नल पकड़ती है और ऊंची इमारतों या पेड़ों वाले वातावरण में भी सिग्नल संबंधी समस्या को बहुत हद तक कम करती है।

Share:

पौधौं से मिलने वाले ओमेगा-3 एएलए की रोज़ की जरूरत पूरी करनी है तो खायें अखरोट!

Thu Mar 16 , 2023
 नई दिल्‍ली (New Delhi)। “फैट” शब्द के कई मतलब है। बॉडी फैट और डाइटरी फैट (Body fat and Dietary fat) के बीच अंतर होने के बावजूद कई सालों से लोगों को सामान्य रूप से बताया जा रहा है कि यह दोनों खराब हैं, पर यह बात ज्यादातर लोग नहीं जानते कि सभी फैट्स खराब नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved