नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टवॉच (Smartwatch) खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपुलर ब्रांड Amazfit ने भारतीय बाजार में अपनी नई Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। यह Amazfit Bip 5 का एक किफायती वर्जन है। अमेजफिट बिप 5 यूनिटी स्मार्टवॉच में स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ 1.91 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें 300mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि इसमें 26 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं नई स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
कीमत और उपलब्धता
अमेजफिट बिप 5 यूनिटी स्मार्टवॉच की कीमत 6,999 रुपये है। यह चारकोल, ग्रे और पिंक कलर में उपलब्ध है और इसे अमेजन के अलावा अमेजफिट ईस्टोर से खरीदा जा सकता है।
अमेजफिट बिप 5 यूनिटी की खासियत
अमेजफिट बिप 5 यूनिटी में 320×380 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 260ppi पिक्सेल डेनसिटी और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 1.91-इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 100 से ज्यादा वॉचफेस प्री-लोडेड आता है, जिनमें से लगभग 30 कस्टमाइजेबल है यानी इनमें एडिट किया जा सकता है।
कॉलिंग के साथ ढेर सारे हेल्थ फीचर्स
बिप 5 यूनिटी ZeppOS 3.0 पर काम करता है, जो 70 से ज्यादा डाउनलोडेबल ऐप्स और गेम का सपोर्ट करता है। इसमें इनबिल्ट एलेक्सा के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है।वॉच 24 घंटे हेल्थ मॉनिटरिंग का सपोर्ट करती है, जिसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस मॉनिटरिंग शामिल है। यह स्लीप और स्लीप ब्रीदिंग क्वालिटी को भी ट्रैक कर सकती है। महिलाओं के लिए इसमें खासतौर से पीरियड ट्रैकर भी मिलता है।
हार्ट रेट में गड़बड़ी होने पर अलर्ट करेगी
यह स्मार्टवॉच स्मार्ट हेल्थ अलर्ट सपोर्ट के साथ आती है, जो हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल या फिर स्ट्रेस लेवल में गड़बड़ी होने पर तुरंत यूजर को अलर्ट करती है। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, इनडोर वॉकिंग, एलिप्टिकल, रोइंग मशीन समेत अन्य के लिए ऑटो-डिटेक्शन शामिल है।
बैटरी सेव मोड में यह 26 दिन चलेगी
कंपनी का कहना है कि नई Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी है और यह फुल चार्ज होने पर 11 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। बैटरी सेव मोड में, यह 26 दिनों तक चल सकती है। जबकि हैवी यूज में यह लगभग 5 दिनों तक चल सकती है। चार्जिंग के लिए इसमें मैग्नेटिक चार्जर मिलता है। स्ट्रैप के बिना इसका वजन लगभग 25 ग्राम है। यह स्टेनलेस स्टील फ्रेम और IP68 वाटर-रेसिस्टेंट बॉडी के साथ आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved