नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Zepp Health ने आखिरकार Amazfit GTS 4 Mini को भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच (smartwatch) हाल ही में US में पेश हुई थी. स्मार्टवॉच Amazfit GTS 4 Mini में कई सुधार लाती है जो इसे सफल बनाती है. वॉच के डिजाइन और फीचर्स को खूब पसंद किया जा रहा है. प्रीमियम लुक वाली इस वॉच में कई धमाकेदार फीचर्स हैं. आज के समय में आपके लिए यह वॉच शानदार साबित हो सकती है. आइए जानते हैं Amazfit GTS 4 Mini की कीमत और फीचर्स…
Amazfit GTS 4 Mini स्पेशिफिकेशन्स (Specifications)
Amazfit GTS 4 Mini में 1.65-इंच की AMOLED स्क्रीन है. यह GTS 4 सीरीज का पहला मॉडल है और इसका AMOLED पैनल GTS 2 Mini से 0.1 इंच बड़ा है. डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले तकनीक भी है. डिस्प्ले स्मार्टवॉच के फ्रेम में झुक जाता है और स्मार्टवॉच पर सिंगल फिजिकल बटन है.
इसके अलावा, Amazfit GTS 4 Mini में हर्ट रेट और SpO2 सहित हेल्थ और फिटनेस की निगरानी के साथ-साथ 120 से अधिक खेल मोड शामिल हैं. स्मार्टवॉच में 270mAh की बैटरी है जो 15 दिनों तक चल सकती है. जब डिवाइस बैटरी सेवर मोड पर होता है, तो इसकी बैटरी 45 दिनों तक बढ़ सकती है जो कि काफी प्रभावशाली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved