नई दिल्ली। भारत (India) में शीर्ष स्मार्टवॉच ब्रांडों में से एक Amazfit ने अपनी वॉच Amazfit GTR 2 का नया वर्जन लॉन्च किया है। Amazfit GTR 2 के नए वर्जन को एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग(bluetooth calling) की सुविधा दी गई है। Amazfit GTR 2 को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत 23 मई तक इस वॉच को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Amazfit GTR 2 की बॉडी स्टेनलेस स्टील की है। इसका लुक क्लासिक है, जिसमें क्राफ्टेड 3D घुमावदार ग्लास के साथ 1.39 इंच की राउंड एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट के निशान नहीं आएंगे। प्रोटेक्शन के लिए इस पर 3 डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। 50 से अधिक वॉच फेस के साथ यह वॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले से भी लैस है।
Amazfit GTR 2 में 3 जीबी की स्टोरेज है जिसमें आपको म्यूजिक (music) को स्टोरक कर सकते हैं। इस वॉच में सबसे खास फीचर यह है कि इसे खोलते ही घड़ी लॉक हो जाती है। इसमें कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ कॉल और एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी हैं। बैटरी को लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved