नई दिल्ली: Amazfit ने पिछले हफ्ते बताया था कि Amazfit BIP 3 सीरीज की सेल भारत में जल्द शुरू हो जाएगी. इसमें BIP 3 और BIP 3 Pro स्मार्टवॉच शामिल हैं. इस डिवाइस को वर्ल्डवाइड मार्केट में पहले ही उपलब्ध करवाया जा चुका है.
इस स्मार्टवॉच में कई हेल्थ और एक्टिविटी रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें साइकलिंग, वॉकिंग और रनिंग शामिल हैं. Amazfit BIP 3 को अब भारत में पेश कर दिया गया है.
Amazfit BIP 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Amazfit BIP 3 में 1.69-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240×280 का है. इसमें 2.5D टेम्पर्ड ग्लास दी गई है. इस स्मार्टवॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर दिया गया है. इससे यूजर्स को कॉल, मैसेज, ईमेल, वेदर और दूसरे ऐप्स के अपडेट्स मिलते हैं.
Amazfit BIP 3 में 280mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टवॉच रेगुलर एक्टिविटी और GPS सर्विस के लिए मोबाइल नेटवर्क का यूज करके सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक साथ निभाती है. इसमें कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें SpO2 मॉनिटर के अलावा स्ट्रेस लेवल, मेन्स्ट्रुअल साइकल, हार्ट रेट और स्लीप को मॉनिटर किया जा सकता है. कंपनी ने इसमें PAI Health Assessment System का भी सपोर्ट दिया है. ये स्मार्टवॉच 5 ATM वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आती है.
Amazfit BIP 3 की कीमत और उपलब्धता
Amazfit BIP 3 की कीमत 3499 रुपये रखी गई है. लेकिन, कंपनी इसे लॉन्च ऑफर के तौर पर 27 जून को 2999 रुपये में सेल करेगी. कस्टमर्स इस स्मार्टवॉच को Amazon India या Amazfit की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved