img-fluid

Amazfit Band 7 स्मार्ट बैंड भारत में आज होगा लॉन्‍च, देखें किन खूबियों से होगा लैस

November 08, 2022

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Amazfit अपनी नया दमदार स्मार्ट बैंड Amazfit Band 7 को भारत मे 8 नवंबर यानि आज लॉन्च करेगी. नया बैंड 7 एक बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, साथ ही इसमें 8-दिन की बैटरी लाइफ, AMOLED डिस्प्ले और कई स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत में इस बैंड को 8 नवंबर को पेश किया जाएगा. खास बात ये है कि स्मार्ट बैंड की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट में Amazon India लिस्टिंग सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि Amazfit Band 7 की कीमत भारत में 3,499 रुपये होगी.


हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत इसे 8 नवंबर को 2,999 रुपये में बेचा जाएगा. यानी कि ये बात तो कंफर्म है कि लॉन्चिंग के बाद ही इस बैंड की सेल भारत में शुरू कर दी जाएगी. Amazfit Band 7 दो कलर, क्लासिक ब्लैक और एलिगेंट बेज में आएगा.

फीचर्स की बात करें तो Amazfit Band 7 में 1.47-इंच का कलर AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोलूशन 368×198 पिक्सल है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसपर टेम्पर्ड ग्लास है और इसमें एक एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी है जो इसे स्मज को पकड़ने से रोकेगी.

मिलेगा 50+ Watch Face
इसका डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फंक्शन को सपोर्ट करता है. Amazfit Band 7 Zepp OS पर चलता है और इसके हिस्से के तौर पर आपको 50 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है. इनमें से आठ ऐसे वॉच हैं, जिससे यूज़र्स गैलरी फोटो से अपने खुद के वॉच फेस बना सकते हैं.

बैंड 7 में कई हेल्थ से जुड़े फंक्शन भी मौजूद हैं, इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और स्ट्रेस मैनेजमेंट टूल शामिल हैं. इसमें मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग के लिए भी सपोर्ट मिलता है.

मिलेगा 120 Sports मोड
Amazfit Band 7, 120 स्पोर्ट्स मोड के साथ आएगा. साथ ही इसमें स्मार्ट रिकग्निशन फंक्शनलिटी भी होगी, जो यह पहचानती है कि आप कौन सी एक्टिविटी कर रहे हैं. Amazfit Band 7 में Amazon Alexa बिल्ट-इन है, जिससे आप सिर्फ स्मार्टवॉच से बात करके कुछ काम करा सकते हैं.

Share:

COP-27 में भारत ने उठाया मुद्दा, प्राकृतिक आपदाओं के लिए विकसित देश जिम्मेदार

Tue Nov 8 , 2022
शर्म अल शेख /मिस्र । मिस्र के शर्म अल शेख (Egypt’s Sharm El Sheikh) में शुरू हुए 27वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (COP-27) के एजेंडे में इस वर्ष जलवायु मुआवजा शामिल कर लिया गया है। इससे मुआवजे से भागने वाले विकसित देशों पर दबाव बनाने में भी मदद मिलेगी। भारत की तरफ से केंद्रीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved