img-fluid

अमरनाथ यात्रा : आज होगा यात्रा का समापन, पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

August 19, 2024

जम्मू। श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) सोमवार को पवित्र छड़ी (Holy stick) और विशेष पूजा (Special Puja) के साथ संपन्न (sampann) हो जाएगी। इस वर्ष यात्रा ने रिकॉर्ड (Record) बनाया है। पिछले दो दशक में चौथी बार ऐसा हुआ है, जब बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं (devotees) की संख्या पांच लाख (five lakh) से अधिक है। सोमवार को ही श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा भी संपन्न होगी।


छड़ी मुबारक रविवार को महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में साधु-संतों के साथ 14800 फुट की ऊंचाई वाले महागुंस टॉप के रास्ते आधार शिविर पंजतरणी पहुंच गई। इससे पहले पवित्र छड़ी सुबह 8:05 बजे शेषनाग से रवाना हुई थी। पंजतरणी में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को छड़ी मुबारक पवित्र अमरनाथ गुफा में पहुंचेगी। इसी के साथ 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का समापन होगा। सुबह श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक पूजन और अनुष्ठान किए जाएंगे।

2012 में 6.35 लाख श्रद्धालुओं ने किए थे हिमलिंग के दर्शन
जानकारी के अनुसार, इस साल 5.10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इसके पहले 2008 में 5.33 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। वर्ष 2012 में ऑलटाइम 6.35 लाख का रिकाॅर्ड बना था। 2011 में 6.21 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की। वर्ष 2004 में चार लाख, 2005 में 3.88 लाख, 2006 में 3.47 लाख, 2007 में 2.96 लाख, 2009 में 3.81 लाख, 2010 में 4.55 लाख, 2013 में 3.54 लाख, 2014 में 3.72 लाख, 2015 में 3.52 लाख, 2016 में 2.21 लाख, 2017 में 2.60 लाख, 2018 में 2.85 लाख, 2019 में 3.43 लाख, 2020 में 3.04 लाख और 2023 में 4.50 लाख श्रद्धालुओं ने हिमलिंग के दर्शन किए।

Share:

UP : डिप्‍टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने CM की खुलकर की तारीफ, बोले- योगी जैसा देश में कोई मुख्‍यमंत्री नहीं

Mon Aug 19 , 2024
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के बाद से ही यूपी बीजेपी (UP BJP) में मची खींचतान और इसे लेकर विपक्षी वारों के बीच डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) की खुलकर तारीफ (praised) की है। केशव ने कहा कि सीएम योगी जैसा देश में कोई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved