img-fluid

अमरनाथ यात्राः रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, 13 से 75 साल तक के श्रद्धालु ऐसे कर सकेंगे आवेदन

April 16, 2022

नई दिल्ली। भगवान शिव (Lord Shiva) की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) ने यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू (Registration starts) कर दिया है। 13 साल से 75 साल तक की उम्र के लोग अमरनाथ यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी। पिछले दो सालों से कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा पर रोक लगी थी लेकिन इस बार अमरनाथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।


जिन श्रद्धालुओं को अमरानाथ यात्रा के लिए रिजस्ट्रेशन करवाना है वो पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक, येस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 100 ब्रांचों में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ा दी गई है। पहले रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये होती थी जिसे अब 120 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा सभी यात्रियों को अपने साथ अमरनाथ श्राइन बोर्ड के नजदीक रजिस्टर्ड हॉस्पिटल से हेल्थ सर्टिफिकेट लेना होगा।

अगर आपको अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है तो आपको ये निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा।
– सबसे पहले श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
– यहां व्हाट्स न्यू पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन का विकल्प चुनें।
– वहां मांगी गई सारी जानकारियां दें।
– इसके बाद आपको RFID टैग मिलेगा जो हर टूरिस्ट को ट्रैक करने में श्राइन बोर्ड की मदद करता है।

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रद्धालुओं को इस बात का खास ध्यान रखना है कि रजिस्ट्रेशन से पहले उनके पास हेल्थ सर्टिफिकेट, चार पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए और उनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी पूरी तरह भरा होना चाहिए। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा गर्मियों में सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही खुलती है। समुंद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर मौजूद अमरनाथ जी की गुफा साल में ज्यादातर समय बर्फ से ढकी होती है।

मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर ने अमरनाथ की गुफा में ही माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी। हर साल प्राकृतिक रूप से अमरनाथ जी की गुफा में बर्फ का शिवलिंग बन जाता है जिसके दर्शनों के लिए दुनियाभर से हजारों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर आते हैं।

Share:

17 मामलों में HIV संक्रमित आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Sat Apr 16 , 2022
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने कई आपराधिक मामलों (criminal cases) में आरोपी एक व्यक्ति को यह देखने के बाद जमानत दे दी है कि वह एचआईवी संक्रमित (HIV infected) है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम है. न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति पामिडीघंटम श्री नरसिम्हा की पीठ ने आरोपी की एचआईवी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved