• img-fluid

    दो साल बाद 30 जून से शुरू होगी 43 दिनों की अमरनाथ यात्रा

  • March 27, 2022


    नई दिल्ली । इस साल 43 दिनों की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra of 43 days) 30 जून शुरू होगी (Will Start from June 30) । इसका समापन (Its Closing) रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) यानी 11 अगस्त को होगा (Will be on August 11) । बता दें कि अमरनाथ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।


    दरअसल पिछले दो साल से कोरोना महामारी की वजह से यह यात्रा रोक दी गई थी। हालांकि इस दौरान पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चार परंपरागत विधि से बाबा अमरनाथ की पूजा जारी थी। इसके साथ ही मचैल माता यात्रा को भी बंद कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से किश्तवाड़ डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार शर्मा मचैल यात्रा रद्द होने की घोषणा की थी।

    अब जब देश में कोविड-19 के केस नाम मात्र सामने आ रहे हैं तो अमरनाथ यात्रा को दोबारा शुरू किया गया है। बता दें कि रविवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस यात्रा तो लेकर अहम ऐलान किया। यात्रा के फिर शुरू होने से शिव भक्तों में उत्साह है।

    बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें यात्रा को फिर शुरू करने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में श्री अमरनाथ गुफा स्थित हैं। इसको लेकर हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान शिव ने इस गुफा में माता पार्वती को अमर होने की रहस्यकथा सुनाई थी।

    बता दें कि यह यात्रा देश की सबसे दुर्गम धार्मिक यात्राओं में से एक मानी जाती है। श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान दो रास्तों से चढ़ाई की जाती है। जिसमें पहला रास्ता पहलगाम और दूसरा बालटाल के जरिए होकर जाता है। इस यात्रा पर आतंकियों और अलगाववादियों की भी नजर रहती है। जिसकी वजह से यात्रा के दौरान सख्त सुरक्षा का पहरा होता है।

    Share:

    गुजरात, हिमाचल प्रदेश के साथ राजस्थान भी केजरीवाल के निशाने पर

    Sun Mar 27 , 2022
    नई दिल्ली । पंजाब में जीत के बाद (After victory in Punjab) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का हौसला आसमान पर हैं (Courage is in the Sky) । उनके निशाने पर (On his Target) गुजरात (Gujarat), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के साथ राजस्थान (Rajasthan) भी आ गया है (Has also Arrived) । पंजाब में उन्होंने बाबा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved