श्रीनगर (Srinagar)। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के बीच सुरक्षा बलों (security forces) ने चार परफ्यूम आईईडी (four perfume IEDs ) के साथ लश्कर ए ताइबा के एक मददगार (Lashkar helper arrested) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मददगार की शिनाख्त कोईमोह के गुलशनाबाद के यासीन अहमद इट्टू (Yasin Ahmed Ittu) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बटमालू बस स्टैंड के पास से सूचना के आधार पर मददगार को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। इस गिरफ्तारी से एक बड़ी साजिश को नाकाम बनाने में सफलता हाथ लगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved