img-fluid

कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द, एलजी मनोज सिन्‍हा बोले- लोगों का स्वास्थ्य सबसे पहले

June 21, 2021

जम्मू। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते अमरनाथ यात्रा को रद्द (Amarnath Yatra canceled) कर दिया गया है। पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की आरती का प्रसारण किया जाएगा। दरअसल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस बार भी नहीं होगी। कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना प्राथमिकता है। पिछले साल की तरह छड़ी यात्रा के साथ केवल पारंपरिक पूजन ही होगा। पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की आरती का प्रसारण किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा न कराने का फैसला किया है। हालांकि, सभी पारंपरिक पूजन पहले ही की तरह होंगे। छड़ी निकलेगी और ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पूजन भी होगा। इस साल श्राइन बोर्ड ने 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू कराने का फैसला किया था। पहले दिन उप राज्यपाल एवं अन्य लोग बाबा बर्फानी की पूजा अर्चना करेंगे।



बोर्ड प्रशासन ने बाबा के दर से सुबह-शाम की आरती के लाइव प्रसारण के लिए करार कर लिया है। नियमित रूप से पवित्र गुफा से आरती का प्रसारण होगा। बाबा भोले के भक्त देशभर से मां वैष्णो की तरह आरती का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।
इस बार बोर्ड ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू की थीं। उप-राज्यपाल और श्राइन बोर्ड के सीईओ की अध्यक्षता में कई बैठकें हो चुकी थीं। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार छह लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण भी शुरू किया गया था, लेकिन अप्रैल में संक्रमण बढ़ने पर इसे रोकना पड़ा।

Share:

एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बना इंदौर

Mon Jun 21 , 2021
इंदौर जिले में एक दिन में दो लाख 12 हजार से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण इंदौर। स्वच्छता के बाद इंदौर ने आज देश में फिर एक नया इतिहास कायम किया है। एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला इंदौर देश का पहला जिला बना है। इंदौर जिले में आज टीकाकरण महा-अभियान के तहत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved