img-fluid

बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुरू हुआ अमर शहीद बिरसा मुंडा जयंती सप्ताह

November 09, 2022

  • महापौर द्वारा प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

जबलपुर। आदिवासी समाज के जननायक अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती सप्ताह का शुभारंभ आधार ताल सामुदायिक भवन में हुआ। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की श्रंखला में पहले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्य्रकम के मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं कौशल्या गोटिया पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि आदिवासी सबरी महासंघ के पदाधिकारी एवं शारदा संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष रस्तोगी जी थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने बिरसा मुंडा के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर ने कहा की अमर शहीद बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए अंग्रेजों और जमींदारों की गुलामी से पीडि़त आदिवासी समाज को न्याय दिलाया आदिवासी समाज की आदिवासियों की हक की लड़ाई मे वे सदैव संघर्षरत रहे और अंतत: वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाए रखने अखिल भारतीय आदिवासी शबरी संघ द्वारा जो प्रतिवर्ष जयंती के मौके पर आयोजन किया जाता है।


इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम अध्यक्ष ने एवं सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों में उपासना कोल की टीम गु्रप डांस निधि कोल एकल नृत्य, जानवी कोल एकल नृत्य, मान्या एकल नृत्य, भूमि पटेल एकल नृत्य, शारदा संगीत महाविद्यालय के 6 छात्र छात्राओं ने गीत में आदि बहुत सारे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रोशन लाल कोल नेम सिंह मरकाम, आर के पासी, भैया लाल गोटिया, जेठू लाल कोल, मोती लाल गोटियां, जितेंद्र गोटिया, मगन लाल भूमिया, सुमित्रा गोटिया, अनीता गोटिया, कमला गोटिया, प्रहलाद कोल, गणेश कोल, शिव गोटिया, बालवीर गोटिया, बाल्मिक गोटिया, राजकुमार गोटिया, अशोक गोटिया, रघुवीर गोटिया, गोमती गोटिया, नरबद कोल, राज रावत गोटिया, संजय शर्मा, राहुल गुप्ता, राजेश साहू आदि बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।

Share:

बिजली समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी

Wed Nov 9 , 2022
रांझी बिजली कार्यालय के सामने दिया धरना, लगाया बिजली समस्या निवारण शिविर जबलपुर। मप्र कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में बिजली समस्याओं को लेकर आज कांग्रेसियों ने रांझी बिजली कार्यालय के सामने धरना दिया। सौरभ शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की लूट चुंहू ओर व्याप्त है जिसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved