रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel govt.) ने अपने यहां अमर जवान ज्योति (‘Amar Jawan Jyoti’) जलाने का फैसला किया (Decided to Burn) है। 3 फ़रवरी (3 February) को कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसका शिलान्यास करेंगे (Will Lay the Foundation Stone) रखेंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि हमारे शहीदों की वीर गाथाएं हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज हैं। देश के लिए न लड़ने वाले ये सब नहीं समझेंगे। राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे। भारत माता के सपूतों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की नींव रखने को लेकर कहा कि कांग्रेस बलिदान देने वालों की पार्टी रही है और बलिदान का सम्मान करना जानती है। इतिहास गवाह रहा है कि जो समाज अपने शहीदों का सम्मान बनाए नहीं रखता, उनकी कुर्बानियों की यादों को संजोकर नहीं रखता, उनकी निशानियों का अपमान करता है, वह समाज मिट जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति में शहीदों की नामावली सूची की दीवार, मेमोरियल टावर भी तैयार किया जाएगा। नामावली सूची की दीवार लगभग 25 फीट ऊंची और लगभग 100 फीट लंबी होगी। दीवार की मोटाई 3 फीट होगी।
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा गांधी से प्रेरित है। यह सत्य और अहिंसा के बारे में है, जबकि पीएम मोदी की विचारधारा सावरकर और गोडसे की है। वह हिंसा और साजिश के बारे में है। कांग्रेस और भाजपा एक नदी के दो अलग अलग किनारे हैं।
सीएम बघेल ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक सरकारी कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें अबाइड विद मी की धुन भी बजाई जाएगी। भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ पुलिस बैंड की ओर से रायपुर के मरीन ड्राइव में शाम पांच बजे एक विशेष आयोजन रखा गया है। बताया गया है कि इसमें गांधी के प्रिय भजनों के अलावा उनकी प्रिय धुन Abide With Me भी बजाई जाएगी। बापू को इससे अच्छी श्रद्धांजलि क्या होगी। गौरतलब है कि अबाइड विद मी को केंद्र सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से हटा दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved