img-fluid

पेरिस ओलंपिक में अमन सेहरावत ने जीता कांस्य पदक, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दी बधाई

August 10, 2024

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारतीय पहलवान अमन सहरावत (Indian wrestler Aman Sehrawat) ने कुश्ती में कांस्य पदक (Bronze medal in wrestling) जीता। अमन ने शुक्रवार को कांस्य के लिए खेले गए मुकाबले में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज (Darian Toi Cruise) को 13-5 के अंतर से हराया। इससे पहले, 21 वर्षीय पहलवान अमन ने गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए थे। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अबतक पांच कांस्य और एक रजत सहित कुल छह पदक जीते हैं।


पहले राउंड में ही अमन 6-3 से आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड अमन ने इस बढ़त को और आगे बढ़ाया और क्रूज को कोई मौका नहीं दिया। इस तरह अमन सहरावत ने जीत हासिल की। अमन पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे। हालांकि, उन्होंने कुश्ती में पदकों के सिलसिले को बरकरार रखा।

भारत 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीत रहा है। 2008 में सुशील कुमार ने कांस्य, 2012 में सुशील ने रजत और योगेश्वर दत्त ने कांस्य, 2016 में साक्षी मलिक ने कांस्य, 2020 टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता था। अमन का यह पहला ओलंपिक था और उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है। अमन ने इस तरह ओलंपिक में कुश्ती में भारत का पदक का खाता खोला। विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद निराशा में डूबे भारत को उन्होंने खुशियां दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पहलवान अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमारे पहलवानों ने हमें और भी गौरवान्वित किया है। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उनका समर्पण और दृढ़ता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अमन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अपनी असाधारण दृढ़ता और शक्ति के साथ, आपने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती मैच में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया है. राष्ट्र को आपकी उपलब्धि पर गर्व है।

Share:

रीवाः सेप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत

Sat Aug 10 , 2024
रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) में गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमरी में शुक्रवार देर शाम एक ही परिवार की तीन बच्चियों (Three girls from the same family.) की सेप्टिक टैंक (septic tank) के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved